EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दुनिया की सबसे महंगी शराब कौन सी? एक घूंट खरीदने में बिक जाएगा लग्जरी फ्लैट


World Most Expensive Whisky: जब भी दुनिया में सबसे महंगी चीजो की बात होती है, तो आमतौर पर लोगों का ध्यान हीरे-जवाहरात, आलीशान कारों या निजी जेट पर चला ही जाता है. लेकिन शराब प्रेमियों की दुनिया में एक नाम है, जो अपने सुख – सुविधाओं और मूल्य के चलते सबसे अलग पहचान रखता है इसाबेला की इस्ले (Isabella’s Islay). यह सिर्फ एक व्हिस्की नहीं, बल्कि अरबपतियों के लिए बनाई गई एक शाही कृति है, जिसकी कीमत लगभग 6.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 52 करोड़ रुपये है.

इससे साफ तौर पर कह सकते हैं कि कहीं न कहीं अगर आपके पास एक लग्जरी फ्लैट तो उसके बिकनी की संमभावना बढ़ जाती है. इसमें असल व्हिस्की से कहीं अधिक कीमत बोतल, उसकी पैकेजिंग और उसमें जड़े बेशकीमती रत्नों की है. इसमें 8,500 से ज्यादा हीरे, 300 रूबी (माणिक) और सफेद सोने की परत लगी होती है. बोतल के अक्षर हीरों से बनाए जाते हैं और ग्राहक की पसंद के अनुसार उन्हें कस्टमाइज किया जा सकता है. यह पूरी बोतल लकड़ी के शानदार केस में आती है.

World Most Expensive Whisky in Hindi: एक पैग की कीमत 2 करोड़ रुपये

इस बोतल में 750ml व्हिस्की होती है. यानी अगर एक पैग (30ml) की कीमत देखें, तो वह लगभग 2 करोड़ रुपये बैठती है. इस कीमत में गुरुग्राम या नोएडा में एक लग्जरी फ्लैट खरीदा जा सकता है. लेकिन जो लोग इस व्हिस्की को खरीदते हैं, उनके लिए यह संपन्नता और पहचान का प्रतीक बन जाती है. स्वाद की बात करें तो Isabella’s Islay एक बेहतरीन माल्ट व्हिस्की है, जिसमें बटर टोस्ट जैसे धुएं का अहसास, जौ की ताजगी और रेशमी बनावट मिलती है. हालांकि इसकी असली कीमत बोतल की शिल्पकला और उसमें इस्तेमाल की गई बेशकीमती सामग्री में छिपी है.

पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह

आसाानी ने नहीं खरीद पाएंगें

इसके अन्य वेरायटी में Isabella Special Edition शामिल है, जिसकी कीमत 740,000 डॉलर (~7.2 करोड़) है. यह व्हिस्की सफेद सोने और हीरों से जड़े डिकैंटर में आती है. वहीं, Islay Scotia Edition स्कॉटलैंड की पौराणिक राजकुमारी स्कोटा को समर्पित है और इसमें फल, धुएं व वुड की जटिल सुगंध मिलती है. 

Islay Silver Senel Noengusa का वेरायटी चांदी से लेपित और स्कॉटिश राजाओं को समर्पित है. इसमें रेड वाइन, क्रीम ब्रूली, वनीला और फल की झलक मिलती है. इन बोतलों को बाजार से खरीदना आसान नहीं है. इन्हें खरीदने के लिए कंपनी या डिस्टिलरी से सीधे संपर्क करना होता है. Isabella’s Islay सिर्फ एक व्हिस्की नहीं, बल्कि अमीरी का प्रतीक बन चुकी है एक ऐसा पैग जो करोड़ों में बिकता है.

यह भी पढ़ें: कहां से आया थाईलैंड का ‘थाई मसाज’, जिसमें 30 मिनट के लिए लाखों खर्च करते हैं टूरिस्ट