EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नवंबर में एलियन वॉरशिप का हमला? स्टीफन हॉकिंग ने क्यों कहा था– मत करो संपर्क!


Stephen Hawking: ब्रह्मांड, ब्लैक होल और समय के रहस्यों को समझने में अहम भूमिका निभाने वाले महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने सालों पहले एक चौंकाने वाली चेतावनी दी थी कि अगर एलियंस धरती पर आए, तो उनका मकसद दोस्ती नहीं, बल्कि लूटपाट हो सकता है. हाल के दिनों में यूएफओ और एलियन जीवन को लेकर बढ़ती चर्चा और एक कथित “एलियन वॉरशिप” के नवंबर तक धरती से टकराने की आशंका ने उनकी बातों को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी एलियंस को लेकर अपने जुनून का जिक्र करते हुए कहा है कि मैं यूएफओ के पीछे की सच्चाई जानने को लेकर जुनूनी हूं. आखिर वो वीडियो क्या थे? क्या हो रहा है? यह बयान उन्होंने ‘रूथलेस’ पॉडकास्ट पर दिया था.

Stephen Hawking in Hindi: हॉकिंग की चेतावनी 

2018 में अपने निधन से पहले, स्टीफन हॉकिंग ने कई बार कहा था कि इंसानों को एलियंस से संपर्क करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उनका मानना था कि यदि कोई तकनीकी रूप से उन्नत सभ्यता हमसे संपर्क करती है, तो वो हमें सहयोगी नहीं, बल्कि एक संसाधन-संपन्न ग्रह के रूप में देखेगी, जिसे लूटा जा सकता है.

2010 की डॉक्यूमेंट्री ‘Into the Universe’ में उन्होंने कहा था, “अगर एलियंस धरती पर आए, तो हालात वैसे ही हो सकते हैं जैसे कोलंबस जब अमेरिका पहुंचे थे और ये मूल अमेरिकियों के लिए अच्छा नहीं रहा.” उन्होंने चेताया कि किसी भी उन्नत सभ्यता से शांति की उम्मीद करना मूर्खता हो सकती है, क्योंकि खुद इंसानों का इतिहास यही दिखाता है.

पढ़ें: अजी, क्या बात है! भारत को रशियन T-14 अर्माटा टैंक का ऑफर, बटन दबाते ही धुआं-धुआं होगा पाकिस्तान

Stephen Hawking Warning On Aliens: पृथ्वी, एक संभावित शिकार?

हॉकिंग का मानना था कि जिस सभ्यता ने इंटरस्टेलर ट्रैवल (तारों के बीच यात्रा) जैसी तकनीक विकसित कर ली है, उसने शायद अपने गृह ग्रह के संसाधनों को खत्म कर दिया होगा. ऐसे में वे नए संसाधनों की तलाश में होंगे और पृथ्वी उनके लिए एक आदर्श लक्ष्य हो सकती है. प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक कार्ल सगन भी एलियन संपर्क को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एलियंस की मानसिकता और उद्देश्य इंसानों की सोच से परे हो सकते हैं.

समाधान क्या है?

हॉकिंग ने एलियंस से सक्रिय संपर्क की बजाय निगरानी को बेहतर उपाय बताया था. हालांकि, कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले सौ सालों से इंसानों द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गए रेडियो सिग्नल पहले ही हमारी मौजूदगी को उजागर कर चुके हैं. अगर हॉकिंग की चेतावनी सही साबित हुई, तो शायद खतरा पहले ही हमारे दरवाजे पर दस्तक दे चुका है.

यह भी पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह