EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अजी, क्या बात है! भारत को रशियन T-14 अर्माटा टैंक का ऑफर, बटन दबाते ही धुआं-धुआं होगा पाकिस्तान


Russia Offers India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और रूस की बढ़ती नजदीकियों से परेशान हैं. उन्होंने दोनों देशों को टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की चेतावनी दी है. इस बीच भारत और रूस के बीच एक बड़ी रक्षा डील की चर्चा चल रही है, जिससे ट्रंप और नाराज हो सकते हैं. रूस ने भारत को अगली पीढ़ी का T-14 अर्माटा टैंक देने की पेशकश की है. यह टैंक भारत के पुराने T-72 टैंकों की जगह ले सकते हैं. खास बात यह है कि रूस इन्हें भारत में ही बनाने का प्रस्ताव लेकर आया है, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा.

Russia Offers India T14 Armata Tanks: भारत में बनेगा टैंक 

रूसी कंपनी Uralvagonzavod ने प्रस्ताव दिया है कि वह भारत की जरूरतों के हिसाब से T-14 टैंक को डिजाइन कर सकती है. इसके लिए वह भारत के रक्षा संस्थानों जैसे CVRDE और दूसरे सरकारी डिफेंस सेक्टर यूनिट्स के साथ साझेदारी करना चाहती है. यह प्रस्ताव भारत सरकार की “Make-I” नीति के तहत आता है, जिसमें प्रोटोटाइप विकास के लिए सरकार 70% तक की फंडिंग देती है और घरेलू निर्माण व तकनीक हस्तांतरण (Technology Transfer) को बढ़ावा मिलता है.

पहले भी साथ काम कर चुके हैं भारत और रूस

भारत और रूस पहले भी T-90S टैंकों के लिए तकनीक साझा कर चुके हैं. भारत में आज ये टैंक T-90 भीष्म के नाम से बन रहे हैं, जिनमें 83% तकनीक देश में विकसित होती है. अब रूस चाह रहा है कि उसी तरह भारत में T-14 अर्माटा का भी निर्माण हो.

पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो

T-14 अर्माटा क्यों है खास?

T-14 अर्माटा को दुनिया के सबसे आधुनिक युद्धक टैंकों में गिना जाता है. इसकी कुछ प्रमुख खूबियां:

  • रिमोट कंट्रोल सिस्टम: कई कार्य दूर से किए जा सकते हैं
  • बख्तरबंद कैप्सूल: चालक दल पूरी तरह सुरक्षित
  • Afghanit Active Protection System: दुश्मन की मिसाइल को रास्ते में ही नष्ट करता है
  • 360 डिग्री रडार कवरेज
  • 8–10 किमी तक गाइडेड मिसाइल फायर करने की क्षमता
  • तीन सदस्यीय ऑपरेटर दल जो दुश्मन के हमलों का तुरंत जवाब दे सकता है.

रफ्तार, रेंज और लागत

  • अधिकतम गति: 75–80 किमी/घंटा
  • संचालन रेंज: 500 किमी
  • वजन: 55 टन
  • लागत: 30 से 42 करोड़ रुपये
  • अगर भारत में बना, तो लागत में 10 करोड़ रुपये तक की कटौती संभव

पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह

Russia Offers India T14 Armata Tanks in Hindi: क्या भारत स्वीकार करेगा प्रस्ताव?

रूस की यह पेशकश भारत के लिए रणनीतिक रूप से अहम है. जहां अमेरिका भारत-रूस के रिश्तों से चिंतित है, वहीं भारत अपनी सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को देखते हुए इस प्रस्ताव पर विचार कर सकता है. अगर यह डील तय होती है, तो भारतीय सेना को नई ताकत मिल सकती है.