EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डॉलर ही डॉलर होगा… कनाडा की धरती ने उगला सोना! 59 फीट नीचे मिला सोना-तांबे का खजाना


Canada Gold Copper Discovery: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के उत्तरी इलाके में तांबा और सोने का विशाल भंडार मिला है. Earth.com की रिपोर्ट के अनुसार, यह कीमती धातुएं ज़मीन से महज 59 फीट की गहराई पर मिली हैं. यह खोज ‘ऑरोरा’ (Aurora) नामक एक नए क्षेत्र में हुई है, जहां 2024 से पहले तक कोई ड्रिलिंग नहीं की गई थी.

ड्रिलिंग से हुआ बड़ा खुलासा

यह महत्वपूर्ण खोज अमार्क रिसोर्सेज (Amarc Resources) की परियोजना के तहत हुई है, जो गोल्डन ट्रायंगल के उत्तरी किनारे पर स्थित है. JD24057 नाम की ड्रिलिंग साइट से यह जानकारी सामने आई कि केवल 59 से 131 फीट की गहराई तक सोने की औसत मात्रा 1.24 ग्राम प्रति टन और तांबा 0.38% पाया गया. इसी ड्रिलिंग होल में 190 फीट की गहराई पर और भी बेहतर परिणाम मिले,1.97 ग्राम सोना प्रति टन और 0.49% तांबा.

पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो

Canada Gold Copper Discovery in Hindi: पहाड़ों में खनन की राह आसान बना रहा मौसम

ऑरोरा इलाका टोडोगोन ज्वालामुखीय क्षेत्र (Todogone Volcanic Arc) के उत्तर में क्लार्क लेक के पास स्थित है. पहले यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण खनन कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन अब जलवायु परिवर्तन के चलते मौसमी ड्रिलिंग की संभावना बन गई है. साथ ही, पास में मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर होने से खनन की लागत भी कम होगी.

IEA ने कहा 

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) का कहना है कि दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों और डेटा सेंटर्स की बढ़ती मांग के चलते 2040 तक तांबे की खपत दोगुनी हो जाएगी. उदाहरण के तौर पर, एक इलेक्ट्रिक वाहन में सामान्य पेट्रोल गाड़ी की तुलना में तीन गुना ज्यादा तांबा लगता है. ऐसे में यह नया भंडार बहुत अहम हो सकता है.

यह भी पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह

क्या यह खजाना कनाडा को बना देगा खनिज महाशक्ति?

हालांकि अभी पूरी तरह से तय नहीं है कि यह खोज कितनी फायदेमंद होगी, लेकिन शुरुआती संकेत काफी सकारात्मक हैं. कम गहराई में उच्च गुणवत्ता वाला खनिज मिलना, मौजूदा ढांचा और अनुकूल बाजार स्थितियां इसे कनाडा की सबसे बड़ी खनन संभावनाओं में शामिल कर रही हैं. अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो यह खोज कनाडा की अर्थव्यवस्था को एक नई ऊंचाई दे सकती है.