Donald Trump Oil Agreement With Pakistan : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के विशाल तेल भंडार के विकास में मदद के लिए एक समझौता किया है. उन्होंने बताया कि इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तेल कंपनी का चयन अभी किया जाना बाकी है. ट्रंप ने यह भी कहा कि हो सकता है एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचता नजर आए. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की. यह घोषणा उस समय आई जब उन्होंने बुधवार को भारत पर 25% टैरिफ लगाया. साथ ही, रूस से तेल खरीदने को लेकर दंड देने की बात कही. इसके तुरंत बाद अमेरिका-पाकिस्तान तेल समझौते की जानकारी ट्रंप ने दी.
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “हमने अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर उसके विशाल तेल भंडार का विकास करेंगे. हम उस तेल कंपनी का चयन कर रहे हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. उसी पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “व्हाइट हाउस में व्यस्त दिन रहा.” उन्होंने बताया कि कई देशों के नेताओं से बातचीत हुई, जो अमेरिका के काम से खुश हैं. ट्रंप ने कहा कि कई देश अमेरिका को टैरिफ में कटौती के प्रस्ताव दे रहे हैं, जिससे देश का “व्यापार घाटा” काफी कम होगा.
व्यापार समझौतों को लेकर अमेरिका व्यस्त: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों को लेकर हम बेहद व्यस्त हैं. ट्रंप ने दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और एक पूर्ण व व्यापक व्यापार समझौते की घोषणा की. इस समझौते के तहत दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसे ट्रंप के अनुसार वे खुद कंट्रोल करेंगे.
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर ठोक दिया 25 फीसदी टैरिफ
ट्रंप ने बताया कि दक्षिण कोरिया अमेरिका से 100 अरब डॉलर का एलएनजी या अन्य ऊर्जा उत्पाद खरीदेगा. साथ ही, अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए कोरिया एक बड़ी अतिरिक्त राशि का निवेश भी करेगा. इसकी घोषणा दो हफ्ते में कोरियाई राष्ट्रपति ली जे मायंग की व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान की जाएगी.
अमेरिका का व्यापार घाटा होगा कम
ट्रंप ने कहा कि कई देश टैरिफ में छूट पाने के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं, जिससे अमेरिका का व्यापार घाटा बड़े स्तर पर कम होगा. उन्होंने बताया कि इस पूरे व्यापारिक प्रयास पर एक विस्तृत रिपोर्ट उचित समय पर जारी की जाएगी. ट्रंप की इस घोषणा को अमेरिकी व्यापार नीति में एक नए आक्रामक और सौदेबाज रुख के रूप में देखा जा रहा है, जो उनके ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) एजेंडे के अनुरूप है.