Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 30 जुलाई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने लिखा कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन उसने व्यापार के रास्ते हमेशा ऊंचे टैरिफ और बेहद सख्त गैर-राजकोषीय व्यापार बाधाएं खड़ी की हैं, जिससे अमेरिका को व्यापार में नुकसान हुआ है. ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत रूस से भारी मात्रा में सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदता है, जो यूक्रेन युद्ध के बीच वैश्विक चिंताओं के खिलाफ है. ट्रंप ने कहा कि इसी कारण भारत पर न सिर्फ 25% टैरिफ लगेगा, बल्कि एक अतिरिक्त ‘पेनल्टी’ भी लागू होगी, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगी.
Trump Tariff in Hindi: कांग्रेस का हमला, तारीफ का क्या हुआ?
इस फैसले के बाद भारत में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला. वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि ट्रंप ने भारत पर 25% टैक्स और जुर्माना लगा दिया. हाउडी मोदी और तारीफों का क्या हुआ? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अमेरिकी अपमान पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन फिर भी भारत को कोई विशेष लाभ नहीं मिला. कांग्रेस नेता उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा कि भारत की जनता अमेरिका के आगे नहीं झुकेगी. मोदी सरकार की विदेश नीति विफल रही है और अब आर्थिक नीति भी असफल दिख रही है.
President Trump has slapped a tariff of 25% plus penalty on imports from India. All that taarif between him and Howdy Modi has meant little.
Mr. Modi thought that if he kept quiet on the insults that the US President has hurled on India — the 30 claims of stopping Op Sindoor,…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 30, 2025
क्या अमेरिका भारत का मालिक है?
कांग्रेस सांसद उदित राज ने सवाल उठाया हे कि क्या अमेरिका भारत का अधिपति बन गया है? ट्रंप ने मनमाने तरीके से 25% टैक्स और रूस से खरीद पर जुर्माना लगा दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि वे इंदिरा गांधी से प्रेरणा लें और अमेरिका को करारा जवाब दें.
नामस्ते ट्रंप का क्या फायदा हुआ?
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह फैसला भारत की अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी साबित होगा. मोदी जी ट्रंप को मनाने के लिए झुकते चले गए, लेकिन मिला क्या? अब इसके गंभीर परिणाम देश की अर्थव्यवस्था, उद्योग, निर्यात और रोजगार पर पड़ेंगे.
This will be disastrous for the Indian economy.
US President Donald Trump announces a 25% tariff on India besides a penalty for procuring oil and arms from Russia.
This comes despite Mr Modi bending backwards to woo Mr Trump.
This is a clear sign of how the BJP Govt and the… pic.twitter.com/QZJk2Asr0D
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 30, 2025
बीजेपी और क्षेत्रीय दलों की प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार इस पर उचित प्रतिक्रिया देगी. वहीं, तेलगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद लवु श्री कृष्ण देवरेयालु ने कहा शुरुआत में इसका असर हो सकता है, लेकिन भविष्य में अमेरिकी बाजार समझदारी दिखाएंगे और शायद टैरिफ कम कर देंगे.
पढ़ें: Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा, एक अगस्त से होगा लागू