Cash Benefit: चीन की सरकार ने देशभर के माता-पिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत तीन साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे के लिए सालाना 3,600 युआन (लगभग 31,000) की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस कदम का उद्देश्य देश में गिरती जन्म दर को बढ़ावा देना है. (Cash Benefit For Child Birth in China)
वन-चाइल्ड पॉलिसी खत्म होने के बाद भी घट रहा है जन्मदर
हालांकि चीन ने करीब एक दशक पहले अपनी सख्त ‘वन-चाइल्ड पॉलिसी’ को समाप्त कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी जन्म दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में चीन में 9.54 मिलियन बच्चों का जन्म हुआ, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा बेहतर था, लेकिन जनसंख्या में कुल मिलाकर गिरावट जारी रही.
पढ़ें: ‘रिंग ऑफ फायर’, धरती का वो इलाका जहां थरथराती है जमीन, आते हैं यहीं सबसे ज्यादा भूकंप
Cash Benefit For Child Birth: कितनी मिलेगी सब्सिडी और कौन होंगे पात्र?
बीबीसी मीडिया के अनुसार, यह योजना साल 2024 की शुरुआत से ही प्रभावी मानी जाएगी. एक बच्चे पर कुल 10,800 युआन तक की सहायता दी जाएगी. जिन परिवारों के बच्चों का जन्म 2022 और 2024 के बीच हुआ है, वे भी आंशिक सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस नीति से अनुमानित 2 करोड़ परिवारों को मदद मिलेगी.
China introduces childbirth boost: Parents offered ¥3,600 ($500/£375) per child under 3 in nationwide subsidy to raise birth rates. pic.twitter.com/4rrw53LX6t
— Open Source Intel (@Osint613) July 29, 2025
स्थानीय सरकारें पहले से दे रही थीं प्रोत्साहन
इससे पहले भी चीन के कई प्रांतों और शहरों ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए अपनी-अपनी योजनाएं चलाई थीं. उदाहरण के लिए ये समझे कि होह्होट शहर ने तीन बच्चों वाले दंपतियों को 1 लाख युआन प्रति बच्चा देने की घोषणा की थी. शेनीयांग शहर में तीसरे बच्चे वाले परिवारों को हर महीने 500 युआन दिए जा रहे हैं. हाल ही में चीन की सरकार ने स्थानीय निकायों से यह भी कहा है कि वे मुफ्त प्री-स्कूल शिक्षा लागू करने की योजना बनाएं, ताकि बच्चों की परवरिश का आर्थिक बोझ कुछ कम हो सके.
बच्चे पालना चीन में क्यों महंगा है?
चीन स्थित YuWa Population Research Institute की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बच्चे को 17 साल तक पालने में औसतन $75,700 (करीब 63 लाख) का खर्च आता है. इस लिहाज से चीन दुनिया के सबसे महंगे देशों में आता है जहां बच्चे पालना कठिन होता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: 280000 मौतों वाली वो सुनामी, भारत में भी छीन ली थीं 16000 जिंदगियां, जब हिंद महासागर बना था काल