Saudi Arabia: सऊदी अरब को दुनिया के सबसे अमीर देशों के रूप में जाना जाता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि साऊदी दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक फांसी की सजा दी जाती है. पिछले साल वहां सबसे अधिक मृत्युदंड की सजा दी गई. इनमें से अधिकतर मामले मादक पदार्थों से संबंधित हैं. यह जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दी.
2024 में 345 लोगों की साऊदी में दी गई मौत की सजा
सऊदी अरब में पिछले साल 345 लोगों को मौत की सजा दी गई. एमनेस्टी के अनुसार तीन दशकों से ज्यादा समय में यह सबसे बड़ी संख्या है. इस साल के पहले छह महीनों में ही 180 लोगों को मौत की सजा दी गई.
मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में दी जाती है सबसे अधिक फांसी की सजा
इस साल साऊदी अरब में जिन लोगों को फांसी दी गई, उनमें से करीब दो तिहाई को मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में दोषी ठहराया गया. सऊदी अरब मध्य पूर्व के उन देशों में से एक है, जहां मादक पदार्थ से संबंधित आरोपों पर मौत की सजा दी जा सकती है. इनमें ईरान, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं. मृत्युदंड के मामले में चीन और ईरान के बाद सऊदी का स्थान है.
जिन लोगों को फांसी दी गई, उसमें अधिकतर विदेशी नागरिक
रिप्रीव के अनुसार, इस साल देश में जिन लोगों को फांसी दी गई, उनमें से आधे से ज्यादा विदेशी नागरिक थे. ऐसे ही मामले में, मिस्र के एसाम अहमद, 2021 में सिनाई में मछली पकड़ने वाली नौका पर काम करते समय गायब हो गए थे. एक महीने बाद, अहमद के परिवार को खबर मिली कि उन्हें सऊदी अरब में हिरासत में लिया गया है और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मौत की सजा सुनाई गई है. अहमद का दावा है कि नौका के मालिक ने उन्हें बंदूक के बल पर उनके लिए एक पैकेज ले जाने को मजबूर किया था.