EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान में बाढ़ और बारिश से भारी तबाही, 10 दिनों में 72 की मौत


Pakistan Flood:  पाकिस्तान में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. दस दिनों तक हुई भारी मानसूनी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई. वहीं 130 से अधिक लोग घायल हो गए.  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. बारिश और बाढ़ का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा, पूर्वी पंजाब, दक्षिणी सिंध और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हुईं.

10 दिनों से जारी है पाकिस्तान में भारी बारिश

पाकिस्तान के कई इलाकों में बीते 10 दिनों से भारी बारिश हो रही है. 26 जून से लगातार जारी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. बारिश के कारण वहां की नदियां उफान पर हैं. खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान में भारी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. आलम यह है बारिश के कारण कई घर ढह गए हैं. पुल-पुलिया और सड़कों को काफी नुक्सान पहुंचा है. कई सड़कें पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गई हैं.

सावधानी बरतने की सलाह

पाकिस्तान में बाढ़ के कहर को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्थानीय अधिकारियों से उच्च सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है. प्राधिकार ने पर्यटकों से प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि बारिश के पानी से राजमार्ग भी अवरुद्ध हो सकते हैं. मौसम अधिकारियों ने कई इलाकों के लिए अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी है.

11 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि मानसूनी बारिश का मौजूदा दौर 11 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है. प्राधिकार ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी करते हुए उनसे सतर्क रहने और एहतियाती उपाय करने को कहा है. खैबर पख्तूनख्वा के पीडीएमए ने बताया कि प्रांत मानसूनी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उसने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. पंजाब के पीडीएमए ने बीते 24 घंटों में प्रांत के विभिन्न जिलों में बारिश से हुए नुकसान का ब्योरा देते हुए कहा कि रावलपिंडी और गुजरांवाला में जर्जर इमारतों के ढहने से कई लोगों की मौत हो गई है. (भाषा)