PM Modi Brazil Visit: 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया, फिर उन्हें गले से लगा लिया.
पीएम मोदी ने भव्य स्वागत के लिए राष्ट्रपति लूला का जताया आभार
ब्रिक्स समिट में भव्य स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति लूला का आभार जताया. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “रियो डी जेनेरियो में इस वर्ष के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति लूला का आभारी हूं. ब्रिक्स आर्थिक सहयोग और वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली ताकत बनी हुई है.”
ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हुआ था भव्य स्वागत
17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने जब पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे तो शनिवार को एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है. प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत “भारत माता की जय” के नारों से किया. मोदी ने वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत भी की. प्रधानमंत्री का स्वागत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. ब्राजील पहुंचने पर भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया था. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्राजील के रियो डी जिनेरियो पहुंचा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान सकारात्मक बैठकों और बातचीत की उम्मीद है.’’