EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बच्चा पैदा करो, लाखों का इनाम पाओ, नाबालिग लड़कियों को भी गर्भवती होने की छूट


Russia Gives Money to Minor Girls For Childbirth: रूस में तेजी से घटती जन्मदर और बढ़ती उम्र की आबादी को देखते हुए सरकार ने जनसंख्या को बढ़ावा देने के लिए एक नई और विवादास्पद योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बच्चा जन्म देने वाली लड़कियों को 1 लाख रूबल (लगभग 1 लाख 9 हजार रुपये) से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा रही है. रिपोर्टों के अनुसार यह सहायता न केवल गर्भावस्था और प्रसव के लिए दी जा रही है, बल्कि बच्चे के पालन-पोषण में भी मदद के लिए है.

मार्च 2025 से यह योजना रूस के 10 हिस्सों में लागू की गई है. शुरुआत में यह योजना सिर्फ बालिग महिलाओं और युवतियों के लिए थी, लेकिन अब इसे विस्तार देते हुए नाबालिग लड़कियों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है. इसका उद्देश्य है कि कम उम्र की लड़कियां भी बच्चा जन्म देने के लिए प्रोत्साहित हों.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के सिर पर मंडराया खतरा, नो-फ्लाई जोन में घुसा विमान, देखें वीडियो

इस योजना के पीछे यूक्रेन युद्ध भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. युद्ध में अब तक करीब 2.5 लाख रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं, वहीं लाखों शिक्षित युवा देश छोड़ चुके हैं. इससे देश की कार्यशील जनसंख्या में भारी कमी आई है. हालांकि, यह नीति पूरे रूस में बहस का विषय बनी हुई है. एक सर्वे के अनुसार 43% लोग इस योजना के पक्ष में हैं जबकि 40% इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच रूस के अलावा दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, इटली, हंगरी और पोलैंड जैसे कई देश भी घटती जन्मदर से जूझ रहे हैं और विभिन्न योजनाओं के जरिए लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बालाजी श्रीनिवासन कौन हैं? जिन्होंने बनाया नया देश, मात्र 1 मिनट 17 सेकेंड में देखें पूरा वीडियो

इसे भी पढ़ें: ईरानी फौज के सामने घुटने पर बैठ रोने लगे अमेरिका के सैनिक, देखें 49 सेकेंड का वीडियो

इसे भी पढ़ें: दुबई आज भारत का हिस्सा होता, अगर वो फैसला न होता…