EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत माता की जय से पीएम मोदी का स्वागत, जानें कितने भारतीय रहते हैं ब्राजील में


PM Modi Brazil Visit : प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं. यहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया. यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, ‘‘ब्राजील के रियो डी जिनेरियो पहुंचा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान सकारात्मक बैठकों और बातचीत की उम्मीद है.’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिक्स साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील के रियो डी जिनेरियो पहुंचे.’’ प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत “भारत माता की जय” के नारों से किया. मोदी ने वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत भी की. प्रधानमंत्री का स्वागत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया.

ब्राजील में कितने भरतीय रहते हैं?

ब्राजील में भारतीय समुदाय की अनुमानित संख्या लगभग 5,000 है, जो मुख्य रूप से भारत से आए अप्रवासी या प्रवासी भारतीय हैं. इस बात की जानकारी https://www.cgisaopaulo.gov.in/ में दी गई है. इनका अधिकांश हिस्सा साओ पाउलो, रियो डी जेनेरो और मानेउस जैसे शहरों में रहता है. साओ पाउलो राज्य और साओ पाउलो शहर में लगभग 2500-3000 भारतीयों के रहने का अनुमान है. पहले रियो डी जेनेरो में कई भारतीय पेशेवर तेल और गैस क्षेत्र में काम करते थे, लेकिन पिछले दशक की आर्थिक मंदी के कारण यहां भारतीय समुदाय की संख्या में कमी देखने को मिली.

ब्राजील में क्या काम करते हैं भारतीय

ब्राजील में भारतीय समुदाय में मुख्यतः पेशेवर, व्यापारी, वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल हैं, जो विभिन्न विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों में कार्यरत हैं. कुछ भारतीय व्यापार (विशेष रूप से वस्त्र और उपभोक्ता वस्तुएं) करते हैं. हालांकि, ब्राजील में एनआरआई समुदाय में अधिकांश लोग भारतीय कंपनियों के स्थानीय कार्यालयों में काम करते हैं. खासकर आईटी और फार्मा क्षेत्रों में ये काम करते हैं. ब्राजील में प्रमुख भारतीय कंपनियों में TCS, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल, महिंद्रा, ल्यूपिन, डॉ. रेड्डीज़, एकॉर्ड, आदित्य बिड़ला समूह, UPL और स्टरलाइट शामिल हैं.