PM Modi Brazil Visit Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच चुके हैं. रियो डी जनेरियो में उनका जोरदार स्वागत हुआ. वे वहां चार दिन रहेंगे और 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी के स्वागत में प्रवासी भारतीयों ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीत पेश किए जिसका वीडियो सामने आया है. खास डांस परफॉर्मेंस की थीम “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित थी. लोग देशभक्ति गीत “ये देश नहीं मिटने दूंगा” पर डांस करते दिखे. इस दौरान पूरा माहौल बेहद उत्साह और गर्व से भरा हुआ था, जिसे देखकर सभी भावुक हो उठे. गाना खत्म होते ही पीएम मोदी ताली बजाते नजर आए. देखें वीडियो.
पीएम मोदी ने ब्राजील पहुंचने के बाद क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत के साथ ब्राजील पहुंचे. यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि वे रियो डी जिनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और फिर राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा पर जाएंगे. उन्होंने इस यात्रा के दौरान सकारात्मक बैठकों और उपयोगी संवाद की उम्मीद जताई है.
“भारत माता की जय” के नारों से मोदी का स्वागत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ब्रिक्स साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रियो डी जिनेरियो पहुंचे.’’ प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने “भारत माता की जय” के नारों से उनका स्वागत किया. मोदी ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की. उनके स्वागत के लिए संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर गया.