EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब यूक्रेन की खैर नहीं! रूस का साथ देगा दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह, 30000 सैनिकों के साथ जंग में एंट्री


Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब उत्तर कोरिया की सीधी एंट्री हो रही है. उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग इस जंग में रूस की मदद के लिए अपने 30,000 अतिरिक्त सैनिक भेज सकता है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल नवंबर तक उत्तर कोरिया 25 से 30 हजार अतिरिक्त सैनिकों को रूस की सहायता के लिए जा सकते हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के खुफिया दस्तावेजों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक रूसी सेना को मजबूती देने और जंग में मॉस्को की मदद करने के लिए उत्तर कोरिया अपने सैनिकों को भेज रहा है. ये सैनिक रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की घुसपैठ को रोकने में रूसी सेना की मदद कर सकते हैं.

उत्तर कोरिया कर रहा है रूस की मदद

सेटेलाइट चित्रों में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती के लिए जो जहाज का इस्तेमाल किया गया था वो एक बार फिर रूसी बंदरगाह पर खड़ा दिखाई दे रहा है. और कार्गो विमानों के पैटर्न से पता चल रहा है कि सैनिकों को ले जाने वाले रूट भी एक्टिव थे. रूस की यूक्रेन के साथ जंग में उत्तर कोरिया पहले भी रूस की मदद करता आया है. बीते साल उत्तर कोरिया ने गुपचुप अपने 11000 सैनिकों को रूस भेजा था. बाद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस तैनाती की पुष्टि की थी. बीते साल अक्तूबर महीने  में प्रिमोर्स्की क्राय के सर्गेवका सैन्य अड्डे पर उत्तर कोरियाई सैनिकों को अग्रिम मोर्चे के लिए उपकरण सौंपते हुए तस्वीरें भी सामने आई थीं.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी है घमासान लड़ाई

रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों से ज्यादा समय से युद्ध जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को यूक्रेन सेना के हमले में रूसी नौसेना के उप प्रमुख मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव के मारे जाने की खबर आ रही है. यूक्रेन सेना से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल पर मिखाइल गुडकोव  के मारे जाने की पुष्टि की गई है. कुर्स्क क्षेत्र के कोरेनेवो में एक कमांड पोस्ट पर  मिखाइल गुडकोव तैनात थे. बताया जा रहा है कि यूक्रेन की ओर से किए गए हमले में 10 अन्य सैनिकों की मौत हो गई है.  

यूक्रेन को हो रही है हथियारों की कमी

रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की सेना को हथियारों की कमी से जूझना पड़ रहा है. अमेरिका से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई नहीं हो पा रही है. कुछ समय पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि अगर अमेरिका हथियार की आपूर्ति पर रोक लगाता है तो इसका फायदा रूस को होगा. दरअसल, अमेरिका ने अपने हथियारों के भंडार में कमी होने का हवाला देते हुए यूक्रेन को भेजे जाने वाले कुछ हथियारों की खेप की आपूर्ति रोक दी है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने अमेरिका के हथियार भंडार की समीक्षा किए जाने और इसमें कमी को लेकर चिंता जताए जाने के बाद यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकी गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व वाले प्रशासन ने यूक्रेन को कुछ हथियार देने का वादा किया था ताकि वह रूस के खिलाफ जारी युद्ध में अपनी सुरक्षा कर सके.