PM मोदी जिस देश के दौरे पर, वहां भारतीयों का बोलबाला, तीनों शीर्ष पदों पर कब्जा |PM Modi In Trinidad And Tobago
PM Modi In Trinidad And Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सबसे लंबे विदेश दौरे के तहत बुधवार, 2 जुलाई 2025 को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी 26 साल बाद त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे. इस देश से भारत का काफी पुराना नाता रहा है.
26 साल बाद त्रिनिदाद और टोबैगो जा रहे हैं भारतीय प्रधानमंत्री
त्रिनिदाद और टोबैगो की यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक है. वर्ष 1999 के बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस कैरेबियाई देश की यात्रा पर जा रहा है। पिछली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने फरवरी 1999 में पोर्ट ऑफ स्पेन का दौरा किया था.
एक देश, तीन शीर्ष पद और सभी भारतीय मूल के
त्रिनिदाद और टोबैगो इस दौरे में खास इसलिए भी है क्योंकि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर तीनों शीर्ष संवैधानिक पदों पर भारतीय मूल के नेता आसीन हैं. राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू, एक प्रतिष्ठित वकील और नेता, 2023 से देश की राष्ट्रपति हैं. प्रधानमंत्री कमला सुशीला प्रसाद-बिसेसर भारतीय मूल की पहली महिला हैं जो दो बार इस पद पर पहुंची हैं, हाल ही में मई 2025 में फिर से चुनी गईं. लोकसभा स्पीकर जगदेव सिंह भी भारतीय मूल के नेता हैं और इसी साल 23 मई को इस पद पर चुने गए.
पीएम मोदी का दौरा और द्विपक्षीय वार्ता
पीएम मोदी त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं. वे उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें सांस्कृतिक संबंध, व्यापार, शिक्षा, और प्रवासी भारतीयों के योगदान पर चर्चा होने की संभावना है.
15 लाख भारतीय मूल की आबादी, 180 साल पुराना रिश्ता
त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय मूल के लोगों की आबादी करीब 15 लाख है। इनका इतिहास मई 1845 से शुरू होता है, जब पहली बार भारत से मजदूरों को यहां लाया गया था। आज ये समुदाय देश के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक ताने-बाने में गहराई से जुड़ा हुआ है.
दुनिया में पहली भारतीय मूल की महिला प्रधानमंत्री
कमला प्रसाद-बिसेसर को 2010 में जब पहली बार प्रधानमंत्री चुना गया था, तब वह दुनिया की पहली भारतीय मूल की महिला प्रधानमंत्री बनी थीं. अब एक दशक बाद, 2025 में वह फिर से सत्ता में लौटी हैं.