Donald Trump Favorite Food : व्हाइट हाउस में पिछले दिनों एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाने की पसंदीदा चीजों के बारे में खुलकर बातें सामने आईं. 78 वर्षीय राष्ट्रपति का कैंडी और फास्ट फूड के प्रति लगाव कोई नई बात नहीं है. व्हाइट हाउस में बच्चों के इस हालिया कार्यक्रम में ट्रंप की मिठाई खाने की आदत के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, एग्जीक्यूटिव मेंशन के साउथ इंट्रेंस गेट के बाहर कुछ बच्चों के सामने राष्ट्रपति ने डांस भी किया जिसका वीडियो सामने आया था. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट को बच्चों के द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने थे.
एक बच्चे ने लीविट से राष्ट्रपति ट्रंप की रोजाना कैंडी खाने के बारे में सवाल किया. उसने पूछा एक दिन में वे कितनी कैंडी खा जाते हैं? उन्होंने जवाब दिया, “बहुत सी कैंडी ट्रंप खा जाते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिठाई पसंद है.” द इंडिपेंडेंट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पसंदीदा कैंडीज टुटसी रोल्स और पिंक स्टारबर्स्ट हैं.
ट्रंप के पसंदीदा खाने की चीजें कौन सी हैं?
द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब उनसे उनके पसंदीदा खाने की चीजों के बारे में पूछा गया, तो लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को बड़ा, सुंदर स्टेक, चॉकलेट सॉस और टॉपिंग के साथ आइसक्रीम सनडे के अलावा मैकडॉनल्ड्स के हैमबर्गर और फ्राइज खाना भी पसंद है.
बच्चों खाने के इतर भी सवाल किया
ट्रंप के पसंदीदा खाने के अलावा भी बच्चों ने और सवाल किये. जैसे कि राष्ट्रपति को कौन सा बच्चा सबसे ज्यादा पसंद है और कौन सा फुटबॉल खिलाड़ी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. इन सवालों के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे. हंसी थमने के बाद लेविट ने कहा, “यह बहुत विवादास्पद सवाल है और मैं इसका जवाब नहीं दूंगा.” “मुझे पता है कि वह अपने हर बच्चे से बहुत प्यार करते हैं और वे सभी बहुत अच्छे बच्चे हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप को कौन सी कैंडी पसंद है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुलाबी स्टारबर्स्ट और टुटसी रोल पसंद हैं. वे रोजाना “काफी मात्रा में” कैंडी खाते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा खाने की चीज क्या हैं?
डोनाल्ड ट्रंप स्टेक, चॉकलेट सॉस के साथ आइसक्रीम सनडे और मैकडॉनल्ड्स के बर्गर और फ्राइज पसंद हैं.