China Garbage : मई और जून की शुरुआत में दक्षिण-पश्चिमी चीन के हुनान प्रांत में स्थित झांगजियाजे फॉरेस्ट पार्क घूमने के लिए बहुत से पर्यटक आते हैं. यह खूबसूरत इलाका अपनी विशाल क्वार्ट्ज-सैंडस्टोन (रेत-पत्थर) की खंभे जैसी चट्टानों के लिए फेमस है. ऐसा कहा जाता है कि 2009 की हॉलीवुड फिल्म “अवतार” में दिखाए गए हवा में तैरते पहाड़ों के सीन यहीं से प्रेरित होकर लिए गए थे, लेकिन इस साल जब बड़ी संख्या में पर्यटक इस इलाके में पहुंचे हैं, तो वहीं कुछ ही मील दूर एक बड़ी सफाई अभियान चल रहा था. इस अभियान को चीनी सरकार ने चालू किया जो कचरा हटाता पाया गया. अभियान के तहत काम करने वाले कर्मचारी प्राचीन गुफाओं से कचरे से भरे बैग बाहर निकालते नजर आए. बताया गया है कि यह कचरा करीब दस साल पहले वहां फेंका जा रहा था.
मई में गुफाओं का वीडियो वायरल हुआ
यह कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा था. कचरा के बारे में पहली बार मार्च में खबर सामने आई, जब झांगजियाजे शहर के अंतर्गत आने वाले सिली काउंटी में कुछ गुफा खोजकर्ताओं ने गुफाओं में भरे कचरे के वीडियो चीनी सोशल मीडिया ऐप डॉयिन पर शेयर किए. मई में ये वीडियो वायरल हो गए, जिससे पूरे देश में गुस्सा फैल गया. इसके बाद फिर स्टेट मीडिया और स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी. झांगजियाजे क्षेत्र की करास्ट गुफाएं यहां की सबसे अद्भुत प्राकृतिक संरचनाओं में गिनी जाती हैं. ये गुफाएं लाखों सालों में पानी की कटाव से बनी हैं. इन गुफाओं के अंदर दिखाई देने वाली और छिपी हुई जलधाराएं होती हैं, साथ ही चूने के पत्थर की शानदार आकृतियां भी यहां मौजूद हैं.
पानी के नीचे प्लास्टिक की बोतलें, कैन और कैमिकल वाले डिब्बे दिखे
एक गुफा खोजी “Xiaofugege” ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए जो बहुत तेजी से वायरल हो गए. इन वीडियो में दिखाया गया कि कई गुफाओं के अंदर चट्टानों और पानी के नीचे प्लास्टिक की बोतलें, कैन और यहां तक कि कैमिकल वाले डिब्बे फैले हुए हैं. सबसे चौंकाने वाला वीडियो 29 मई को पोस्ट किया गया था, जिसमें कचरे के ढेर को दिखाया गया. खोजकर्ता के मुताबिक सात-आठ मंजिल ऊंचे तक ये कचरे के ढेर हैं. एक वीडियो में प्लास्टिक कचरे को पूरी सतह पर फैला हुआ देखा जा सकता है, जिसे देखकर रिकॉर्डिंग करने वाला व्यक्ति कहता है, “देखिए यह कचरा कितना मोटा है, मैं इस पर चल भी सकता हूं.”
दो गुफाओं से अब तक हटाया जा चुका है 51 टन कचरा
चीन के नेता शी जिनपिंग कई बार कह चुके हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा देश की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. अधिकारियों ने 9 जून को बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित दो गुफाओं से अब तक 51 टन कचरा हटाया जा चुका है. इनमें से कई बैग घरेलू कचरे से भरे थे, जो 2010 से 2015 के बीच वहां डाले गए थे. उस समय स्थानीय सरकार ने कचरा जलाने पर तो रोक लगा दी थी, लेकिन कचरे को हटाने के लिए कोई दूसरा उपाय नहीं किया गया.