EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका में बड़ा धमाका, 1 की मौत कई घायल |America Bomb Blast


America Bomb Blast: अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. रविवार तड़के शहर के उत्तरी हिस्से में एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुबह 5 बजे की है घटना

फिलाडेल्फिया फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5 बजे धमाके की सूचना मिली. घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत और बचाव दल मौके पर भेजा गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

इस भीषण विस्फोट से इलाके में स्थित कम से कम पांच मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और दीवारों में दरारें आ गईं. धमाके के बाद पूरे मोहल्ले में धुएं का गुबार छा गया और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए.

धमाके के कारण का लगाया जा रहा पता

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो व्यक्तियों में से एक की हालत स्थिर है और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल, धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और मलबे की छानबीन कर रही हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट में गैस रिसाव की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अधिकारी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और अधिकारियों को जांच में सहयोग देने की अपील की है.

यह भी पढ़ें.. Kolkata Law Student Assault: पीड़िता को दो आरोपियों ने कॉलेज के अंदर घसीटा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने