Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर गिरे खाने के सामान को कौवा एक-एक कर उठा रहा और सभी को अपनी चोंच में इकट्ठा कर रहा है. आमतौर पर किसी पक्षी और जानवरों की यह फितरत नहीं होती कि वो गिरे हुए खाने के सामान को इकठ्ठा करें. लेकिन, इस कौवे ने ऐसा कर यह साबित कर दिया है कि कौवा काफी समझदार प्राणी होता है.