Israeli Airstrikes: गाजा पट्टी में इजरायली सेना द्वारा किए गए ताजा हवाई हमलों में कम से कम 49 लोगों की जान चली गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. बताया गया कि ये हमले शुक्रवार देर रात शुरू हुए और शनिवार सुबह तक जारी रहे. इनमें सबसे भीषण हमला गाजा सिटी के फलस्तीन स्टेडियम के पास हुआ, जहां विस्थापित लोगों ने अस्थायी रूप से शरण ली थी. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. सभी शव शिफा अस्पताल लाए गए हैं, जो गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है.
इसके अलावा 20 से अधिक शवों को नासिर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां घायलों का इलाज भी चल रहा है. इजरायल के इन हमलों की निंदा की जा रही है, क्योंकि इनका निशाना आम नागरिकों की शरणस्थली बनी जगहें भी बनी हैं. यह पूरा घटनाक्रम उस वक्त हुआ है जब अमेरिका मध्यस्थता के जरिये इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम कराने की कोशिश कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: क्या तानाशाह से फिर मेलजोल बढ़ाएंगे ट्रंप? किम जोंग उन को लेकर दिया बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक गाजा में युद्धविराम समझौता हो सकता है. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “हम गाजा को लेकर काम कर रहे हैं और इस पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें: 18 लोग नदी में डूबे, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!
अमेरिकी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि इजरायल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेरमर अगले सप्ताह वॉशिंगटन पहुंचेंगे, जहां वह गाजा संघर्षविराम, ईरान और अन्य मुद्दों पर वार्ता करेंगे. फिलहाल हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: वजीरिस्तान में हमला, 13 सैनिकों की मौत, 29 लोग घायल
इसे भी पढ़ें: बुलडोजर से गिराया गया दुर्गा मंदिर, मूर्ति तोड़ी, मचा बवाल