EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

18 लोग नदी में डूबे, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!


Flood IN Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की स्वात नदी में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई. इस बाढ़ में एक ही परिवार के 18 लोग डूब गए. अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है. बचाव कार्य में जुटे रेस्क्यू-1122 के महानिदेशक शाह फहाद ने बताया कि पांच विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है, जिसमें करीब 80 कर्मी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि यह परिवार पर्यटकों के एक समूह का हिस्सा था, जो भारी बारिश के चलते नदी के उफान में फंस गया. अचानक जलस्तर बढ़ने से लोग संभल नहीं पाए और नदी में बह गए. स्वात नदी, खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी हिस्से से होकर बहती है और अक्सर बारिश के मौसम में इसमें तेज बहाव आ जाता है.

इस घटना के साथ ही पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में भी मौसम ने कहर बरपाया है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते 7 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हुए हैं. झेलम नदी में डूबने से दो लोगों की जान गई, जबकि ओकारा और बहावलनगर में बारिश से संबंधित हादसों में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं मुजफ्फरगढ़ में दीवार गिरने से दो और खानेवाल में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत.

इसे भी पढ़ें: वजीरिस्तान में हमला, 13 सैनिकों की मौत, 29 लोग घायल

इसे भी पढ़ें: बुलडोजर से गिराया गया दुर्गा मंदिर, मूर्ति तोड़ी, मचा बवाल

इसे भी पढ़ें: मार पड़ी तो ‘डैडी’ की गोद में भागा इजरायल, ट्रंप ने किसकी बचाई जान?