EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

30 हजार पाउंड के बम लेकर उड़ान भरता B-2 बॉम्बर, अमेरिका ने जारी किया मिशन का वीडियो |B-2 Bombers Video


B-2 Bombers Video: 21 जून की आधी रात को अमेरिकी वायुसेना ने एक गुप्त और बेहद सटीक सैन्य अभियान को अंजाम दिया, जिसे कोडनेम दिया गया ऑपरेशन मिडनाइट हैमर. इस ऑपरेशन में अमेरिका के सात B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया और 37 घंटे की नॉन-स्टॉप उड़ान भरकर ईरान के तीन भूमिगत परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज़ और इस्फहान – को निशाना बनाया.

सबसे खतरनाक मिशन 37 घंटे की नॉनस्टॉप उड़ान

मिशन की शुरुआत 21 जून को रात 12:01 बजे हुई, जब सात B-2 विमान मिसौरी स्थित व्हाइटमैन एयरबेस से उड़ान भरते हैं. इन विमानों ने बिना किसी ठहराव के लगभग 37 घंटे की फ्लाइट पूरी की जो कि 2001 के ऑपरेशन एंड्योरिंग फ्रीडम के बाद अब तक की दूसरी सबसे लंबी उड़ान थी. हर विमान में दो पायलट थे, और रास्ते में हवाई ईंधन भराई (mid-air refueling) की गई.

30,000 पाउंड का ‘अंडरग्राउंड किलर’

इस ऑपरेशन में अमेरिका ने पहली बार इतने बड़े स्तर पर अपनी सबसे घातक बंकर-भेदी बम – GBU-57 Massive Ordnance Penetrator (MOP) का इस्तेमाल किया गया. मिशन में शामिल B-2 बॉम्बर्स ने हवा में बेहद सीमित रेडियो संपर्क के जरिए CENTCOM (यूएस सेंट्रल कमांड) और अन्य सहयोगी यूनिट्स के साथ गोपनीय रखा गया. ईरानी सीमा में दाखिल होते ही अमेरिकी नौसेना की एक पनडुब्बी ने 25 से अधिक टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें दागीं ताकि ईरान के सतह पर मौजूद रडार, एयर डिफेंस और इन्फ्रास्ट्रक्चर को कमजोर किया जा सके.