EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बड़ा खुलासा! अमेरिका को बिना बताए अयातुल्ला अली खामेनेई को मार देता इजराइल


Khamenei Eliminate Plan : इजराइली रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने ईरान-इजरायल जंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इजराइल ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने का प्लान तैयार कर लिया था, लेकिन प्लान को इम्प्लीमेंट करने का सही टाइम सेना को नहीं मिल पाया. कैट्ज़ ने यह बात चैनल 13 को दिए इंटरव्यू में कही जिसके बाद एक नई बहस छिड़ सकती है.

उन्होंने कहा, “अगर खामेनेई हमारी रेंज में होते, तो हम उनका बचना मुश्किल था. हमारी मंशा बिल्कुल साफ थी, लेकिन ऐसा कोई सैन्य अवसर हमें नहीं मिल पाया.” जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इसके लिए इजराइल ने अमेरिका से अनुमति मांगी थी, तो उन्होंने साफ कहा, “ऐसे मामलों में हमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं होती.”

खामेनेई की तुलना हिटलर से की रक्षा मंत्री ने

इससे पहले इजरा इली मंत्री योआव गैलंट ने अयातुल्ला खामेनेई की तुलना “आधुनिक हिटलर” से की, और कहा कि इजराइली सेना को आदेश दिया गया है कि युद्ध के टारगेट पूरे करने के लिए खामेनेई को मारना बहुत ही जरूरी है. सूत्रों के अनुसार, खामेनेई अपने बेटे मोजतबा खामेनेई और परिवार के साथ तेहरान के एक भूमिगत बंकर में छिप गए थे. माना जा रहा है कि 13 तारीख से शुरू हुए इजरायली हवाई हमलों के बाद उन्होंने वहां शरण ली थी.

अयातुल्ला अली खामेनेई फिर सामने आए

गुरुवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई सार्वजनिक रूप से सामने आए. 19 जून के बाद पहली बार वे दिखे. ईरानी सरकारी टीवी पर वीडियो मैसेज उन्होंने जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमला करके ईरान ने “अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा” है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उकसाया गया, तो ईरान और भी कड़ी जवाबी कार्रवाई कर सकता है. 86 वर्षीय खामेनेई पूरे जोश में दिखे. उन्होंने 10 मिनट के जोशीले भाषण में इजराइल और अमेरिका दोनों को निशाने पर लिया.