EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान! भारत के सामने बात करने के लिए टेका घुटना|Pakistan Open To Talk With India


Pakistan Open To Talk With India: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर भारी तनाव देखने को मिल रहा है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से हर प्रकार की बातचीत को ठुकरा दिया है. भारत की स्पष्ट चेतावनी है अब कोई बातचीत केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही होगी.

इस हमले के बाद भारत ने न केवल 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया, बल्कि पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी. इसके साथ ही भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। चार दिन तक चले इस संघर्ष के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकी गई, लेकिन दोनों देशों के रिश्ते अब बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच चुके हैं.

पाकिस्तान की बेबसी: शहबाज शरीफ की सऊदी अरब से अपील

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब दुनिया के शक्तिशाली देशों से भारत से वार्ता बहाल कराने की अपील शुरू कर दी है. हाल ही में उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत में भारत से बातचीत करवाने की भावुक अपील की. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर, जल, व्यापार और आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर भारत से सार्थक वार्ता के लिए तैयार है.

कूटनीतिक दबाव में पाकिस्तान

भारत के कड़े जवाब के बाद पाकिस्तान की स्थिति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कमजोर होती जा रही है. मुस्लिम देशों के संगठन OIC की बैठक में भी पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर समर्थन नहीं मिला। वहीं, भारत ने अपनी कूटनीति से यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती.