EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Donald Trump: भारत-पाक सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप, अमेरिकी हमले से ईरान-इजराइल युद्ध खत्म कराने का दावा


Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान कहा- अमेरिका के हमले के बाद ईरान और इजराइल के बीच युद्ध समाप्त हुआ. उन्होंने ये भी दावा किया कि अमेरिकी हमले से ईरान के परमाणु केंद्र को बड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरानी हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है. क्योंकि हमले से पहले ही एयरबेस से अमेरिकी सैनिकों को हटा लिया गया था. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच पूरी तरह से सीजफायर हो चुका है, लेकिन अगर फिर से युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो अमेरिका जंग में शामिल होगा.

ईरान से अगले सप्ताह बड़ी डील करेगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान के अधिकारी अगले सप्ताह बातचीत करेंगे, जिससे इजराइल और तेहरान के बीच हालिया संघर्ष के कारण बाधित हुई वार्ता बहाल होगी. नीदरलैंड में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं कि हम अगले सप्ताह ईरान के साथ बातचीत करने जा रहे हैं. हम किसी समझौते पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं.’’ ट्रंप ने कहा कि उन्हें ईरान के साथ बातचीत फिर से शुरू करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया है.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने निदरलैंड में कहा, “सबसे महत्वपूर्ण, भारत और पाकिस्तान…मैंने व्यापार पर फोन कॉल की एक सीरीज के साथ इसे समाप्त किया. मैंने कहा कि यदि आप एक-दूसरे से लड़ने जा रहे हैं, तो हम कोई व्यापार सौदा नहीं करेंगे. पिछले सप्ताह पाकिस्तान के जनरल मेरे कार्यालय में थे. प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. वह एक महान सज्जन व्यक्ति हैं, वह एक महान व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें समझाया, और मैंने कहा, यदि आप लड़ने जा रहे हैं तो हम व्यापार सौदा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, नहीं, मैं व्यापार सौदा करना चाहता हूं. हमने परमाणु युद्ध रोक दिया.”