Pakistan: पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह की मौत की खबर सामने आई है. यह वही सेना अधिकारी थे जिन्होंने वर्ष 2019 में दावा किया था कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लिया था. मेजर अब्बास की मौत पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, वजीरिस्तान क्षेत्र में मेजर अब्बास और तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इलाके में सुरक्षा बलों की एक टीम तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी, जिसका नेतृत्व मेजर अब्बास कर रहे थे.
ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से मेजर अब्बास और सेना के लांस नायक जिब्रानुल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, अब्बास स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में मेजर के पद पर तैनात थे. उनकी उम्र 37 वर्ष बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल की शुरुआत से अब तक सेना के 116 जवान तहरीक-ए-तालिबान के साथ मुठभेड़ों में मारे गए हैं, जबकि वर्ष 2024 में कुल 284 सैनिकों के मारे जाने की खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान संगठन की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी. यह संगठन पाकिस्तानी सेना द्वारा लाल मस्जिद पर की गई सैन्य कार्रवाई के विरोध में बनाया गया था. बताया जाता है कि इस संगठन की स्थापना कारी महसूद ने की थी. शुरूआती दौर में यह संगठन आतंकियों को आत्मघाती हमलावर (सुसाइड बॉम्बर) बनने के लिए तैयार करता था.