EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ईरान के परमाणु ठिकाने नहीं हुए पूरी तरह तबाह! रिपोर्ट पर ट्रंप का पलटवार, खबरों को बताया फर्जी


Donald Trump: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चल संघर्ष पर विराम लगा दिया गया है. युद्धविराम घोषित होने के एक दिन पहले अमेरिका ने ईरान पर हमला किया था. इस हमले में ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर निशाना बनाया गया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि इस हमले में ईरान के तीनों परमाणु ठिकाने नष्ट हो गए हैं. लेकिन अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में इस दावे को गलत बताया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि परमाणु ठिकाने पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए हैं. जिसका जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर एक पोस्ट शेयर किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में क्या लिखा?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि मीडिया में चलाई जा रही खबरें झूठी हैं. उन्होंने कहा कि हमने इतिहास की सबसे सफल मिलिट्री स्ट्राइक की है. इस हमले में ईरान की साइट पूरी तरह नष्ट हो गई है. उन्होंने अमेरिका के प्रसिद्ध न्यूज संस्थानों का नाम लेते हुए कहा कि इन संस्थानों ने सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को नीचा दिखाने की कोशिश की है, जिस कारण से इन संस्थानों को जनता की कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता सीन पार्नेल ने अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए स्ट्राइक पर बात करते हुए एक बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने बताया था कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु स्थलों पर मिसाइल से हमला किया है, जिससे परमाणु स्थल पूरी तरह नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हमले के लिए सेना द्वारा 13,607 किलो वजन वाले बम का इस्तेमाल किया गया था. जिस पर अमेरिका की न्यूज़ संस्था की खुफिया रिपोर्ट ने बताया था कि परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए थे, बस कार्य कुछ समय के लिए टल गया है. जिसके बाद ट्रंप की यह प्रतिक्रिया आई.

यह भी पढ़े: Shubhanshu Shukla: Axiom-4 मिशन की नई लॉन्च डेट घोषित, 25 जून को रवाना होंगे शुभांशु शुक्ला