EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Donald Trump On Ceasefire: बम मत गिराओ…सीजफायर उल्लंघन पर भड़के ट्रंप, कहा- ईरान-इजराइल से खुश नहीं हूं


Donald Trump On Ceasefire: हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच लगातार हो रहे हमलों पर निराशा व्यक्त की. ट्रंप ने कहा, “ईरान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, लेकिन इजराइल ने भी इसका उल्लंघन किया.” ट्रंप ने कहा, “मैं इजराइल से खुश नहीं हूं.”

ईरान पर बम मत गिराओ, अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ, इजराइल से बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल ट्रुथ में पोस्ट किया, “इजराइल ईरान पर बम मत गिराओ. अगर तुम ऐसा करते हो, तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा. अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ. एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “इजराइल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है. सभी विमान वापस लौट जाएंगे और ईरान की तरफ दोस्ताना “प्लेन वेव” करते हुए वापस घर लौट जाएंगे. किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्धविराम प्रभावी है!

इन लोगों को अब शांत होना चाहिए : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजराइल सीजफायर पर कहा, इजरायल पीछे हट रहा है. इन लोगों को शांत होना चाहिए. मुझे यह बात पसंद नहीं आई कि सीजफायर के तुरंत बाद हमले हुए. ईरान ने उल्लंघन किया, लेकिन इजरायल ने भी इसका उल्लंघन किया. जैसे ही हमने समझौता किया, इजरायल सामने आया और बमों की बौछार कर दी. उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं.”

कभी भी अपनी परमाणु केंद्रों का पुनर्निर्माण नहीं कर पाएगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं कर पाएगा. बिल्कुल नहीं. वह जगह चट्टान के नीचे है. वह जगह ध्वस्त हो चुकी है. बी2 पायलटों ने अपना काम किसी की कल्पना से भी बेहतर तरीके से किया.”