Donald Trump On Ceasefire: बम मत गिराओ…सीजफायर उल्लंघन पर भड़के ट्रंप, कहा- ईरान-इजराइल से खुश नहीं हूं
Donald Trump On Ceasefire: हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच लगातार हो रहे हमलों पर निराशा व्यक्त की. ट्रंप ने कहा, “ईरान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, लेकिन इजराइल ने भी इसका उल्लंघन किया.” ट्रंप ने कहा, “मैं इजराइल से खुश नहीं हूं.”
#WATCH | US President Donald Trump says, “They (Iran) violated, but Israel violated it too. As soon as we made the deal, Israel came out and dropped a load of bombs… We basically have two countries that have been fighting so long and so hard that they don’t know what the f***… pic.twitter.com/0N4ddhpWul
— ANI (@ANI) June 24, 2025
ईरान पर बम मत गिराओ, अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ, इजराइल से बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल ट्रुथ में पोस्ट किया, “इजराइल ईरान पर बम मत गिराओ. अगर तुम ऐसा करते हो, तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा. अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ. एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “इजराइल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है. सभी विमान वापस लौट जाएंगे और ईरान की तरफ दोस्ताना “प्लेन वेव” करते हुए वापस घर लौट जाएंगे. किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, युद्धविराम प्रभावी है!
#WATCH | US President Donald Trump says “I am not happy that Israel is going out now. There was one rocket that I guess was fired overboard, and it missed its target. Now Israel is going out. These guys gotta calm down. Ridiculous. I didn’t like the fact that Israel unloaded… https://t.co/vpJ8ELL9SF pic.twitter.com/DpAjHTK8XK
— ANI (@ANI) June 24, 2025
इन लोगों को अब शांत होना चाहिए : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजराइल सीजफायर पर कहा, इजरायल पीछे हट रहा है. इन लोगों को शांत होना चाहिए. मुझे यह बात पसंद नहीं आई कि सीजफायर के तुरंत बाद हमले हुए. ईरान ने उल्लंघन किया, लेकिन इजरायल ने भी इसका उल्लंघन किया. जैसे ही हमने समझौता किया, इजरायल सामने आया और बमों की बौछार कर दी. उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं.”
कभी भी अपनी परमाणु केंद्रों का पुनर्निर्माण नहीं कर पाएगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं कर पाएगा. बिल्कुल नहीं. वह जगह चट्टान के नीचे है. वह जगह ध्वस्त हो चुकी है. बी2 पायलटों ने अपना काम किसी की कल्पना से भी बेहतर तरीके से किया.”