Pakistan: पाकिस्तान के सेना जनरल आसिम मुनिर को भारत के हाल ही में हुए सैन्य तनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था. यह पद सेना में सर्वोच्च होता है. मुनिर इसे पाने वाले देश के दूसरे अधिकारी बन गए हैं. इस घोषणा के बाद 22 मई को जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने मुनिर को फील्ड मार्शल बनाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सेना जनरल मुनिर को खुद को ‘फील्ड मार्शल’ की जगह नहीं देनी चाहिए थी, बल्कि उन्हें तो खुद को ‘राजा’ की उपाधि देना चाहिए था. क्योंकि पाकिस्तान में इस समय जंगल राज लागू है.
इमरान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा?
इमरान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनिर को फील्ड मार्शल का पद दिया गया है. जबकि, साफ तौर पर उन्हें राजा का पद दिया जाना बेहतर होता. क्योंकि देश में अभी जंगल राज चल रहा है और जंगल में केवल एक राजा होता है.
‘जितना बड़ा चोर, उतना ही बड़ा पद’
आगे वह कहते हैं कि देश बाहरी खतरों, आतंकवाद में बढ़ोतरी और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. हमें एकजुट होना चाहिए. वे कहते हैं, मैंने पहले भी कभी भी अपने लिए कुछ नहीं मांगा था, न ही अब मांगूंगा. लेकिन मौजूदा हालात बयां करते हैं कि लोकतंत्र की असली अहमियत को खत्म किया जा रहा है. जब आप यह संदेश देते हैं कि चोर जितना बड़ा होगा, वह उतना ही ऊंचे पद पर होगा, तो आप साफ इंसाफ को दफना देते हैं.
यह भी पढ़े: Indus Water Treaty : तुम पानी रोकोगे, हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे, पाकिस्तान की भारत को धमकी, देखें Video
यह भी पढ़े: Covid-19 Returns: भारत में कोरोना की वापसी, गुजरात में 15 नये मामले सामने आए, जानें नया वैरिएंट कितना खतरनाक | Corona returns to India 15 new cases reported in Gujarat know how dangerous new variant