Viral Video of Eating Live Fish: सोशल मीडिया पर जापान की परंपरागत डिश “शिरौओ नो ओडोरिगुई” का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग जीवित सफेद मछलियां खाते नजर आ रहे हैं, जो अभी भी हिलती-डुलती हैं. यह दृश्य जहां कुछ लोगों को रोमांचक लग रहा है, वहीं कई यूजर्स ने इसे अमानवीय और क्रूर बताया है. पशु अधिकार कार्यकर्ता भी इस पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. यह क्लिप पारंपरिक भोजन, सांस्कृतिक विविधता और पशु अधिकारों को लेकर नई बहस छेड़ रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Viral Video of Eating Live Fish
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 मासूम बच्चों की मौत, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में इजरायली दूतावास पर खूनी हमला, यहूदी म्यूजियम के बाहर दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या
जापान में "शिरौओ नो ओडोरिगुई" नामक एक विशेष व्यंजन है, जिसे "नाचती मछली" के नाम से भी जाना जाता है।
इसमें छोटी, पारदर्शी शिरौओ मछलियाँ होती हैं, जिन्हें जीवित और पारदर्शी अवस्था में सिरके और सोया सॉस के साथ खाया जाता है।
यह व्यंजन लगभग 300 साल पुराना है और जापान के कुछ… pic.twitter.com/WCZw44QBIV
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 21, 2025
The post Viral Video of Eating Live Fish: जिंदा मछली खाने का देखें वीडियो, इंटरनेट पर मचा धमाल! appeared first on Prabhat Khabar.