EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राफेल VS F-16 लड़ाकू विमान में कौन ज्यादा ताकतवर?


Rafale VS F-16 Who Powerful Fighter Plane: भारत के राफेल और पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान में कौन ताकतवर है? यदि आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी है. आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट के बारे में.  

F-16 में क्या खास?

F-16 को अमेरिका की प्रमुख (US defense company Lockheed Martin) डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. इस लड़ाकू विमान का निर्माण 1973 में शुरू हुआ था और पहली बार यह दिसंबर 1976 में उड़ान भरा. आज यह विमान पाकिस्तान सहित 25 से अधिक देशों की वायुसेनाओं में सेवा दे रहा है.

F-16 फाइटर जेट की लंबाई 15 मीटर जबकि चौड़ाई 9.45 मीटर है. F-16 की ऊंचाई 5 मीटर है.  F-16 फाइटर जेट 15,235 मीटर की ऊंचाई तक हवा में उड़ान भर सकता है. F-16 का वजन 9.2 टन है. F-16  लड़ाकू विमान एक बार में 21.7 टन वजन लेकर उड़ सकता है. F-16 फाइटर जेट की उड़ने की क्षमता रेंज 4,200 किलोमीटर है, यानी F-16 इतनी दूरी तक जाकर मिशन को अंजाम दे सकता है. एफ-16 की अधिकतम गति 2,145 किलोमीटर प्रति घंटा है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 बच्चों की मौत, 5 लोग घायल, देखें वीडियो

F-16 एक सिंगल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट (Single Engine Multi-Role Fighter Jet) है, जिसे किसी भी प्रकार के सैन्य ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह चौथी पीढ़ी का विमान है, जिसमें हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं. इन मिसाइलों की रेंज करीब 100 किलोमीटर होती है. इसका रडार सिस्टम 84 किलोमीटर की दूरी में 20 टारगेट को एक साथ पहचान सकता है.

Rafale में क्या खास?

भारत के पास मौजूद राफेल जेट डबल इंजन वाला फाइटर जेट है, जिसे फ्रांस की डसाल्ट एविएशन कंपनी ने विकसित किया है. Rafale Fighter Jet 4.5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट है. Rafale Fighter Jet की रफ्तार 2,200 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है.

राफेल की सबसे बड़ी ताकत इसकी मिसाइल प्रणाली है. इसमें मीटियोर मिसाइल (हवा से हवा में मार करने वाली), स्कैल्प (हवा से जमीन पर हमला करने वाली) और हैमर मिसाइल तैनात की जा सकती हैं. यह फाइटर जेट एक मिनट में 18,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है और इसकी उड़ान क्षमता इतनी अधिक है कि यह एक बार फ्यूल भरने पर 10 घंटे तक लगातार उड़ सकता है.

राफेल का रडार सिस्टम भी बेहद उन्नत है. यह 100 किलोमीटर के दायरे में एक साथ 40 टारगेट की पहचान कर सकता है. राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet)  में लगी गन एक मिनट में 2,500 से ज्यादा फायर कर सकती है. Rafale Fighter Jet अधिकतम 24,500 किलो वजन लेकर उड़ान भरने में सक्षम है.

Rafale VS F-16 की तुलना पर विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों की राय में भारत का राफेल (Rafale Fighter Jet) पाकिस्तानी F-16 Fighter Jet की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली, आधुनिक और घातक है. भारत की वायुसेना रणनीतिक और तकनीकी रूप से पाकिस्तान की तुलना में कई कदम आगे है.

इसे भी पढ़ें: पुरुष महिलाओं से 5 इंच लंबे क्यों होते हैं? जानें वैज्ञानिक कारण