EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दरवाजे के अंदर खड़ा था ‘यमराज’, देखते ही सिर पर पैर रखकर भागा युवक, वायरल हो रहा वीडियो


Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स के सामने विशाल और गुस्साया हुआ हिप्पो है. हिप्पो के सामने खड़ा शख्स अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हिप्पो अपने मजबूत जबड़े में उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा.

युवक की जान लेने पर उतारू हो गया हिप्पो?

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स घर के अंदर से गिरते-पड़ते भागने की कोशिश कर रहा है. उसके पीछे बड़ा सा हिप्पो अपना जबड़ा फैलाए उसे चीर-फाड़ने के लिए दौड़ा रहा है. हिप्पो काफी गुस्से में नजर आ रहा है. वो युवक हिप्पो को अटैक रोकने के लिए उसके जबड़े को पकड़ने की कोशिश करता है. इस बीच हिप्पो एक बार पीछे की ओर धूम जाता है. युवक लगातार अपनी बचाव की कोशिश करता दिख रहा है.

लाठी देख फिर गुस्से में आया हिप्पो

अपने बचाव के लिए युवक पास पड़ी लाठी उठाकर उसे जोर से जमी पर पटकता है, लेकिन डरने की बजाए हिप्पो और गुस्से में आकर दोगुनी तेजी से युवक पर हमला कर देता है. किसी तरह पेड़ के पीछे छिपकर युवक अपनी जान बचाता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.

कई लोगों ने किया लाइक और कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक साढ़े मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘हिप्पो काफी खतरनाक होता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा हिप्पो के साथ कोई मजाक नहीं.’ कई यूजर ने लिखा बेहद डरावना.