EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Which Most Satisfying Jobs in World: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा सुकून? वैज्ञानिकों ने बताया


Which Most satisfying jobs in world: क्या आपकी नौकरी हर सोमवार तनाव देती है या सुकून का अहसास कराती है? एस्टोनिया की टार्टू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब एक नई रिसर्च में दिया है. इस अध्ययन में उन्होंने 59,000 लोगों और 263 अलग-अलग पेशों का विश्लेषण किया. इसमें लोगों से उनकी नौकरी, आय, व्यक्तित्व और जीवन के अन्य पहलुओं पर सवाल पूछे गए. नतीजों के आधार पर यह तय किया गया कि कौन-सी नौकरियां सबसे ज्यादा संतोषजनक और कौन-सी थकाऊ होती हैं.

सबसे सुकून देने वाली नौकरियां (Which Most Satisfying Jobs in world)

रिसर्च में पाया गया कि कुछ पेशे मानसिक रूप से काफी संतोषजनक होते हैं. इनमें धार्मिक सेवाएं देने वाले जैसे पादरी, डॉक्टर और अन्य चिकित्सा पेशेवर, लेखक या रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोग, मनोवैज्ञानिक, बच्चों के शिक्षक, जहाज इंजीनियर और मेटलवर्कर शामिल हैं. इन कामों में आत्म-पूर्ति और सामाजिक योगदान की भावना अधिक पाई गई.

सांकेतिक फोटो

सिर्फ मोटी सैलरी काफी नहीं (Which Most satisfying job and stressful job in world) 

रिसर्च में यह भी सामने आया कि उच्च वेतन या प्रतिष्ठा वाली नौकरियां हमेशा खुशी नहीं देतीं. प्रमुख शोधकर्ता कैटलिन एनी के अनुसार, “जिन पेशों में व्यक्ति को अपनी उपलब्धियों पर गर्व होता है, वे अधिक संतोषजनक साबित होते हैं.” सेल्फ-एंप्लॉयड लोग भी अधिक खुश पाए गए, क्योंकि उन्हें अपने समय और काम पर नियंत्रण होता है. हालांकि यह अध्ययन एस्टोनिया तक सीमित था, लेकिन इसके निष्कर्ष दुनिया के बाकी हिस्सों में भी लागू हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा तनाव? वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा शराब किस देश के लोग पीते हैं? भारत या पाकिस्तान

The post Which Most Satisfying Jobs in World: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा सुकून? वैज्ञानिकों ने बताया appeared first on Prabhat Khabar.