EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आधा विश्व नहीं जानता दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल के बारे में, जानकर कांप जाएगा दुश्मन |World’s most Expensive Missile


World’s most Expensive Missile: पिछले कुछ दिनों में आपने कई मिसाइलों के नाम सुने होगें. बात चाहे ब्रह्मोस, स्कैल्प, अग्रि, पीएल-15 मिसाइलों का जिक्र खूब हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी मिसाइलों को लेकर देशभर में चर्चा भी खूब हुई. लेकिन क्या आपको पता है आखिर दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल कौन सी है? आइए इसके बारे में जानते हैं.

अमेरिकन ट्राइडेंट मिसाइल

विश्व की सबसे महंगी मिसाइल अमेरिका की ट्राइडेंट मिसाइल है. इस मिसाइल को एक यूनिट की कीमत लगभग 5 अरब यानि 500 करोड़ से ज्यादा है. इस मिसाइल की खासियत यह है कि इसे सबमरीन से भी दागा जा सकता है. यह पानी के अंदर से ही परमाणु दाग सकती है.

ट्राइडेंट बैलिस्टिक मिसाइल

ट्राइडेंट मिसाइल का कुल वजन लगभग 80 टन और इसकी लंबाई 44 फीट है. ट्राइडेंट एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज लगभग 12000 किलोमीटर है. ट्राइडेंट बैलिस्टिक मिसाइल विश्व के किसी भी कोने में मारने की क्षमता रखती है.

विनाश का अचूक हथियार, जिससे बचना लगभग नामुमकिन

ट्राइडेंट मिसाइल को दुनिया की सबसे खतरनाक और अचूक मिसाइलों में गिना जाता है. यह मिसाइल इतनी सटीकता से अपने टारगेट पर हमला करती है कि इसके वार से बचना लगभग असंभव माना जाता है. इसकी सटीकता 90 से 120 मीटर के भीतर होती है, यानी यह अपने निशाने पर बेहद सटीक तरीके से वार करती है.

इसकी एक और खासियत यह है कि इसे पनडुब्बियों (सबमरीन) से लॉन्च किया जाता है, जिससे दुश्मन के लिए इसके प्रक्षेपण की पूर्व जानकारी हासिल करना लगभग असंभव हो जाता है. यह मिसाइल किसी भी समय, किसी भी जगह से लॉन्च की जा सकती है, जिससे इसकी मारक क्षमता और भी घातक बन जाती है.