Pakistan: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार द्वारा बड़ा ऐलान करते हुए एक टीम का गठन किया गया. इस टीम को बनाने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान का पर्दाफाश कर सके. जिसके लिए 40 सांसदों की एक टीम बनाई गई है और इसे 7 डेलिगेशन में बांटा गया है. भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को देखते हुए अब पाकिस्तान ने भी इसका नकल करने का फैसला लिया है. राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. यह फैसला शनिवार को भारत सरकार द्वारा ऐलान करने के कुछ घंटों बाद लिया गया.
पाकिस्तान द्वारा बनाई गई इस टीम में कौन-कौन शामिल है?
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि इस टीम को देश की वैश्विक कूटनीति को मजबूत करने के लिए बनाया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह टीम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का पक्ष रखेगी. इस टीम में पूर्व मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान, पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी, हिना रब्बानी खान और बिलावल शामिल हैं.
बिलावल ने क्या कहा?
इस टीम के बारे में जानकारी देते हुए बिलावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनसे अनुरोध किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर शांति के लिए पाकिस्तान का पक्ष रखें. वह सरकार द्वारा बनाई गई इस टीम का नेतृत्व करें.” आगे वह लिखते हैं, “सरकार द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को मैं स्वीकार करता हूं.”
भारत द्वारा बनाई गई टीम में कौन-कौन शामिल है?
अब तक जो नाम सामने आए हैं, उनके अनुसार डेलीगेशन में शामिल हो सकते हैं:
- शशि थरूर (कांग्रेस)
- रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
- संजय कुमार झा (जेडीयू)
- बैजयंत जय पांडा (भाजपा)
- कनीमोझी (डीएमके)
- सुप्रिया सुले (एनसीपी)
- एकनाथ शिंदे (शिवसेना)
- सलमान खुर्शीद, सस्मित पात्रा, मनीष तिवारी और अन्य सांसद इसमें शामिल हैं.
यह टीम दुनिया के बड़े-बड़े मंचों पर जाकर बताएगी कि पाकिस्तान किस प्रकार आतंकवाद का सहयोग करता है और क्षेत्रीय अशांति फैलाने की बार-बार कोशिश करता है.
यह भी पढ़े: 40 सांसद 7 डेलीगेशन… पाकिस्तान की अब खैर नहीं, मोदी सरकार करेगी डिप्लोमेटिक स्ट्राइक! |India Expose Pakistan