EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

छाता फेंका, घुटनों पर बैठा, हाथ जोड़ा, गर्लफ्रेंड की तरह पीएम मेलोनी का स्वागत, देखें वीडियो   


Viral Video: अल्बानिया की राजधानी टिराना में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (European Political Community – EPC) शिखर सम्मेलन के दौरान एक अनोखा दृश्य सामने आया, जिसने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा. मेजबान देश अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया. जब मेलोनी रेड कारपेट पर पहुंचीं, तो रामा ने घुटनों के बल जमीन पर बैठकर उनका स्वागत किया. इस अप्रत्याशित लेकिन सौहार्दपूर्ण इशारे पर मेलोनी मुस्कुराईं और उन्होंने रामा को उठाने की कोशिश की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है.

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान एडी रामा पारंपरिक नेकटाई के साथ अपने ट्रेडमार्क स्नीकर्स पहने नजर आए. उन्होंने नीले रंग के छाते से रेड कारपेट पर यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) का लोगो प्रदर्शित किया, जो दर्शाता है कि यह कार्यक्रम कितनी भव्यता के साथ आयोजित किया गया था.

Giorgia Meloni Grand Welcome
Viral video: छाता फेंका, घुटनों पर बैठा, हाथ जोड़ा, गर्लफ्रेंड की तरह पीएम मेलोनी का स्वागत, देखें वीडियो    3

इसे भी पढ़ें: रूस ने भारत का सपोर्ट खुलकर क्यों नहीं किया? बदल गया पुराना दोस्त! 

Giorgia Meloni Grand Welcome

रामा हाल ही में चौथी बार अल्बानिया के प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने मूसलाधार बारिश के बावजूद EPC सम्मेलन में शामिल होने आए सभी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. वे दो मीटर (करीब छह फुट सात इंच) लंबे हैं और अपने विशाल कद व गर्म मिजाज के लिए जाने जाते हैं. रामा ने हर यूरोपीय नेता का नाम लेकर उन्हें संबोधित किया और उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “तिराना से, जहां आज पूरा यूरोप एकत्र हुआ है और जहां पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं, मैं आप सभी को नमस्ते कहता हूं.”

EPC सम्मेलन में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के साथ-साथ 20 अन्य यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. अल्बानिया इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा था, हालांकि वह अभी तक यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री रामा ने 2030 तक अल्बानिया को यूरोपीय संघ में शामिल करने का वादा किया है और इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने अपना चुनावी अभियान भी चलाया था.

EPC की यह पहल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सोच का परिणाम मानी जाती है. इस सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध एक प्रमुख मुद्दा रहा. साथ ही इस्तांबुल में होने वाली संभावित शांति वार्ता और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ युद्ध जैसे विषयों पर भी गंभीर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम ने न केवल यूरोपीय देशों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत किया, बल्कि एकजुटता और मैत्रीपूर्ण संबंधों का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत किया. एडी रामा का जॉर्जिया मेलोनी के प्रति सम्मान और आत्मीयता इस बात को दर्शाता है कि राजनयिक संबंधों में व्यक्तिगत आत्मीयता की भी अहम भूमिका होती है.

इसे भी पढ़ें: भारत से गद्दारी, फेमस भारतीय यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप 

इसे भी पढ़ें: फूट-फूट कर क्यों रोने लगे डोनाल्ड ट्रंप? हाथ भी जोड़ा, फोटो वायरल