EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

10 लाख फिलिस्तीनियों को जबरन निकालेगा अमेरिका? ट्रंप की योजना से मिडल ईस्ट में भूचाल!


US Plan Relocate 1 Million Palestinians to Libya: गाजा पट्टी में जारी युद्ध के बीच अमेरिका की एक कथित योजना ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार युद्धग्रस्त गाजा से लगभग 10 लाख फिलिस्तीनी नागरिकों को स्थायी रूप से लीबिया स्थानांतरित करने पर विचार कर रही थी. यह प्रस्ताव अमेरिकी प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया और इसे लेकर लीबिया के नेताओं से बातचीत भी की गई थी.

एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका इस योजना के तहत लीबिया को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करने के लिए उसकी वह अरबों डॉलर की संपत्ति लौटाने पर विचार कर रहा है, जिसे वर्षों पहले जब्त कर लिया गया था. सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और लीबिया के बीच इस मुद्दे पर कई दौर की चर्चा हो चुकी है. हालांकि, अमेरिकी प्रशासन के एक प्रवक्ता ने इन खबरों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि इस तरह की कोई योजना न तो बनी है और न ही विचाराधीन है. उन्होंने कहा, “ये रिपोर्टें तथ्यहीन हैं और मौजूदा हालात इस तरह के किसी प्रस्ताव के अनुकूल नहीं हैं.”

इसे भी पढ़ें: क्या राष्ट्रपति की आपत्ति से बदलेगा सुप्रीम कोर्ट का निर्णय? जानें क्या है अनुच्छेद 143

लीबिया, जहां 2011 में मुअम्मर गद्दाफी के शासन के अंत के बाद से लगातार अस्थिरता का माहौल बना हुआ है, इस योजना के लिए एक व्यवहारिक विकल्प नहीं माना जा रहा. देश दो भागों में बंटा हुआ है और विभिन्न सशस्त्र गुटों के बीच सत्ता संघर्ष जारी है. ऐसे हालात में गाजा से विस्थापित लोगों को वहां बसाना मानवीय और सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत जटिल माना जा रहा है.

गाजा में इस बीच हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. इजरायल ने शुक्रवार को गाजा में व्यापक हवाई हमले किए, जिनमें स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 108 लोगों की मौत हुई. मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजरायल का दावा है कि यह हमला हमास पर दबाव बढ़ाने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए युद्ध के अगले चरण का हिस्सा है. इसके अलावा इजरायल ने यमन के दो बंदरगाहों पर भी हमले किए, जहां से कथित तौर पर हूती विद्रोही हथियारों की तस्करी कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान अपने सेना प्रमुख को कितनी सैलरी देता है? भारत के सेनाध्यक्ष से ज्यादा या कम

डोनाल्ड ट्रंप पहले भी फिलिस्तीनी शरणार्थियों के पुनर्वास को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं. जनवरी में उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देश गाजा के शरणार्थियों को अपने यहां बसाएं. ट्रंप के अनुसार, गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है और वहां के निवासियों को कहीं और एक नई शुरुआत का अवसर दिया जाना चाहिए.

उधर, हमास ने इजरायल के साथ एक बड़ा सौदा प्रस्तावित किया है. गाजा में हमास के प्रमुख खलील अल-हय्या ने टेलीविजन पर एक बयान में कहा कि उनका संगठन सभी इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई चाहता है, लेकिन इस शर्त पर कि युद्ध पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए. उन्होंने किसी भी तरह के अस्थायी युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम ने पश्चिम एशिया में शांति प्रयासों को और जटिल बना दिया है, जहां मानवीय संकट गहराता जा रहा है और राजनीतिक समाधान की संभावनाएं धुंधली होती नजर आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें: तुर्की भारत के खिलाफ क्यों? वजह जान हो जाएंगे हैरान