Viral Video: दरियाई घोड़ा और गैंडे में कौन किस पर भारी पड़ेगा. क्या कभी आपने इन दोनों जंगल के दैत्यों की लड़ाई देखी है. नहीं देखा एक बार देख लीजिए. इन दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि गैंडा और हिप्पो आपस में भिड़े हुए है. दोनों के बीच पानी और जमीन दोनों जगहों पर लड़ाई हो रही है.
वीडियो में क्या दिख रहा
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पानी में एक गैंडे और दरियाई घोड़ा के बीच जंग छिड़ी हुई है. दरियाई घोड़ा अपना बड़ा सा मुंह खोलकर गेंड़े को काटना चाह रहा है लेकिन गैंडे की बड़ी और नुकीली सींग दरियाई घोड़ा को ऐसा नहीं करने दे रही है. लड़ते-लड़ते दोनों पानी से निकलकर जमीन पर आ जाते हैं. पूरी लड़ाई में गैंडा ही दरियाई घोड़ा पर भारी पड़ता दिख रहा है. गैंडे का नुकीले सींग दरियाई घोड़े का एक झटके में काम तमाम कर सकते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट करने के कुछ ही देर में वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. कोई गैंडे को विजेता बता रहा तो किसी ने दरियाई घोड़े की वकालत की है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
गैंडा और हिप्पो की लड़ाई को लेकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. दोनों बेमिसाल हैं और गजब के ताकतवर. लड़ाई को लेकर एक यूजर ने लिखा ‘बहुत स्पष्ट रूप से गैंडा जीतता है. देखो, वह पानी में है, यहां तक कि दरियाई घोड़े के इलाके में भी अतिक्रमण कर रहा है, और दरियाई घोड़ा इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘यह बस थोड़ा सा शक्ति परीक्षण है, वास्तव में लड़ाई नहीं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा संभावना गैंडे ने लड़ाई जीत ली है.
Also Read: Viral Video: वायरल हो रहा जिराफ के घास खाने का वीडियो, मन मोह लेगी 7 सेकंड की यह क्लिप