EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जल्द आजाद होगा बलूचिस्तान? देखें ये खास वीडियो


Balochistan Video : बलूचों को भारत से काफी उम्मीदें हैं. वे चाहते हैं कि भारत उनके आजादी के आंदोलन में उनका समर्थन करे. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से पहले एक सवाल चर्चा में था. सवाल था कि क्या बलूचिस्तान को भारत से अलग करवा लिया जाएगा? दरअसल, अब तक दोनों देशों भारत-पाकिस्तान के बीच चार युद्ध हुए हैं, जिनमें हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. खासकर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान बुरी तरह हार गया था और उसका विभाजन होकर बांग्लादेश नाम का नया देश बन गया था. यह इतिहास आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस बीच बलूचिस्तान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से युद्ध नहीं लड़ता. राज्य ने बलूच पर युद्ध थोपा है. बीएलए आंदोलन एक शरिया जिहाद है जिसका उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है, बल्कि बलूच राष्ट्र को गुलामी, उत्पीड़न और गैर-शरिया कब्जे से मुक्त कराना है. देखें वीडियो.

बलूचिस्तान समर्थकों के मन में यह सवाल है कि क्या बलूचिस्तान एक नया स्वतंत्र राष्ट्र बन पाएगा? अगर हां, तो आजादी कितनी दूर है? बलूच लिब्रेशन आर्मी ने पूरे दमखम से संघर्ष तेज कर दिया है और बलूचिस्तान के कई इलाकों में सुरक्षा चौकियों पर कब्जा भी कर लिया है. बलूच लेखक मीर यार ने तो बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा कर दी है. उन्होंने भारत और संयुक्त राष्ट्र से बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor : सेना के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को हिलाया, पढ़ें संबोधन की 15 बड़ी बातें