EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्वार्थ भाव से सेवा करती हैं नर्सें”


चाईबासा. चाईबासा सदर अस्पताल में सोमवार को धूमधाम से नर्स दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य लक्ष्मी सुरीन व सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सुश्री सुरीन ने सरकारी अस्पताल में नर्सों की सेवा भावना की सराहना रपके हुए फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया. उन्होंने नर्सिंग समुदाय की सेवाओं को मानवता की सच्ची आराधना बताया. कहा कि अस्पताल में मरीजों के सबसे करीब कोई होती है तो वह नर्स होती हैं. नर्स पूरी सेवाभाव से मरीजों की सेवा करती हैं. मौके पर सीएस डॉ सुशांतो माझी, डॉ मीना कालुंडिया, डॉ मीनू कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर डॉ शिवचरण हांसदा, देवेंद्र श्रीवास्तव, आशीष कुमार, दीपक कुमार समेत अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मना नर्स डे:

नोवामुंडी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इसकी शुरुआत स्कूल की छात्राओं ने डॉक्टर ऑन व्हील्स में कार्यरत नर्स स्टाफ के हाथों केक कटवाकर किया. सामुदायिक संघ चालक अमरनाथ महतो ने बताया कि नर्सिंग आज चुनौतीपूर्ण पेशा है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप मेहनत कर स्कूल के साथ अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करें. इस स्कूल से निकले कस्तूरबा की वार्डन श्रुति भारती ने कहा कि डॉक्टर ऑन व्हील्स की पूरी टीम के कार्य सराहनीय हैं. मौके पर वार्डन श्रुति भारती, वरीय शिक्षिका पदमिनी तिउ, शिक्षिका कविता रानी पूर्ति व डॉक्टर ऑन व्हील्स के डॉक्टर कुलदीप सिंह, सामुदायिक संघ चालक अमरनाथ महतो, फार्मासिस्ट मोदासीर ज़ावेद, नर्स लक्ष्मी तिउ, पायलट कारण सिंकू व स्कूल कि सभी छात्राएं शामिल रहीं.

मायुमं ने नर्सों के बीच किया छाता वितरण चाईबासा.

मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा और जागृति शाखा ने सोमवार को इंटरनेशनल नर्स दिवस पर सदर अस्पताल में नर्सों के बीच छाता वितरण किया. कार्यक्रम के संयोजक युवा आदित्य राज अग्रवाल ने संपन्न कराया.कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्वेता जालान, संयोजिका अंकिता लोधा, अध्यक्ष आशीष चौधरी, अध्यक्ष चंदा अग्रवाल, आदित्य राज अग्रवाल, पीयूष गोयल, बसंत खंडेलवाल, प्रियांशु मौजूद थे.

नर्सों के समर्पण पर टिकी है स्वास्थ्य सेवा : सीएमओ

गुवा. सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर केक काटा. मौके पर नर्सों ने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया. स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका को सराहा गया. मुख्य अतिथि अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ नंदी जेराई शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि नर्स किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं. इनकी सेवा भावना व मानवता के प्रति समर्पण ही स्वास्थ्य सेवा को जीवंत बनाता है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ पीआर सिंह, डॉ एमएस दास, डॉ मनोज कुमार, डॉ एसजे. कुल्लू व डॉ अर्चना बेक शामिल हुए. सभी चिकित्सकों ने नर्सिंग स्टाफ को शुभकामना दी. कार्यक्रम में प्रभारी ललिता की अगुवाई में सिस्टर अनिमा, कदंबिनी राउत, अजय कुमार, जयंती मौजूद थे.

बड़ाजामदा सीएचसी में मना अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस.

नोवामुंडी के बड़ाजामदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि आधुनिक समय में नर्स की ड्यूटी और अधिक जटिल व जिम्मेदारी भरी हो गयी है. मौके पर सीएचसी केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया. केक काटा गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरीपद हेम्ब्रम , डॉ नागमणि बेहरा,एएनएम हेलेन कुजूर ,सीएचओ दीक्षा शर्मा, एमपीडब्ल्यू विकास पाट पिंगुवा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है