PM Modi Warns Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को कम करने की कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया जाए. सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती है, तो भारत की ओर से गोले बरसेंगे.
सूत्रों ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” अभी जारी है और इसे समाप्त नहीं किया गया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि भारत कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा. बातचीत केवल इसी विषय पर हो सकती है कि पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर को भारत को कब लौटाएगा.
इसे भी पढ़ें: खून की होली, बेटे ने दौड़ाकर मारी गोली, वीडियो वायरल
भारत ने यह भी निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं करता, तब तक सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी. भारत का रुख साफ है कि आतंकवाद का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को अन्य क्षेत्रों में सहयोग की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए.
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर तक सीमित रहेगी. 10 मई को पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष से तनाव कम करने के उद्देश्य से संपर्क किया था. इसके पूर्व, 7 मई को भारत ने पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमले किए थे. इसके बाद भारत ने अन्य देशों को सूचित किया कि वह सीमापार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना जारी रखेगा.
इसे भी पढ़ें: वो 3 फॉर्मूले जिनसे बीवी होती है खुश?
इसे भी पढ़ें: 10 से 14 मई तक आंधी-तूफान-भारी बारिश का कहर, IMD का हाई अलर्ट