India Missile in Afghanistan: काबुल में तालिबान की अगुवाई वाली सरकार ने शनिवार को पाकिस्तान द्वारा लगाए गए उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि भारत द्वारा दागी गई एक मिसाइल अफगानिस्तान की जमीन पर गिरी है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि देश में इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह से झूठ पर आधारित है.
हुर्रियत रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने पाकिस्तान के बयान को ‘झूठा’ और ‘बेबुनियाद’ बताया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सरहदों के भीतर कहीं भी किसी मिसाइल के गिरने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. खामा प्रेस की एक रिपोर्ट में भी मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि अफगानिस्तान की स्थिति सामान्य और पूरी तरह सुरक्षित है.
इस पूरे मामले में भारत ने भी पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस दावे को ‘पूरी तरह झूठा और हास्यास्पद’ बताया है. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से यह बयान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी द्वारा सामने आया, जिन्होंने दावा किया कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों में से एक अफगान क्षेत्र में जा गिरी.
हालांकि, अफगानिस्तान और भारत दोनों देशों ने इस दावे को खारिज कर दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान का यह आरोप वास्तविकता से परे है. अफगानिस्तान में किसी मिसाइल गिरने की पुष्टि न होने से पाकिस्तान की इस कथित घटना पर संदेह और गहराता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: 10 से 14 मई तक आंधी-तूफान-भारी बारिश का कहर, IMD का हाई अलर्ट