EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत ने 3  एयरबेस पर मिसाइल से हमले किये, पाकिस्तान का दावा


India Pakistan Conflict  : पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया कि उसके तीन एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने निशाना बनाया. इससे वे तबाह हो गए. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में सुबह करीब 4 बजे जल्दबाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इसमें उन्होंने बताया कि नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झांग जिले में शोरकोट) पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेसों को निशाना बनाया गया. हालांकि सेना प्रवक्ता ने अपने दावों की पुष्टि करने के लिए कोई सबूत नहीं दिखाए.

भारत की कुछ मिसाइलें पाकिस्तान के पंजाब में भी गिरीं

यह दावा भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच किया गया है. भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है. यह राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. शरीफ ने यह भी दावा किया कि भारत की कुछ मिसाइलें उसके पंजाब में भी गिरीं और कुछ अफगानिस्तान में भी गईं.  उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन वायुसेना की सभी परिसंपत्तियां सुरक्षित हैं.’’

भारत ने अपने जेट विमानों से मिसाइलें दागी

लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागी हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने कई मिसाइलों को रोक दिया. चौधरी ने कहा कि यह भारत का एक भयावह कृत्य है जो क्षेत्र को घातक युद्ध की ओर धकेल रहा है. पाकिस्तान इस आक्रामकता का जवाब देगा. भारत को हमारी प्रतिक्रिया का इंतजार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Pakistan Firing : जोरदार धमाके के बाद उठा धुआं, हवाई सायरन बजने लगे, देखें वीडियो

चौधरी ने कोई सवाल नहीं लिया और अचानक ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सुबह 3.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी तरह के हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.