India Pakistan Conflict: “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई उकसावे भरी कार्रवाई का भारत ने सख्त जवाब दिया है. बुधवार और गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर एक साथ ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली विशेष रूप से एस-400 के कारण पाकिस्तान के मंसूबे नाकाम हो गए. जवाब में भारत ने पाकिस्तान के नौ प्रमुख शहरों, जिनमें लाहौर, कराची, सियालकोट, गुजरांवाला और रावलपिंडी शामिल हैं में घुसकर ड्रोन हमले किए और कई सैन्य व सामरिक ठिकानों को तबाह कर दिया.
सैन्य सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में भारत ने इजरायल से प्राप्त अत्याधुनिक ‘हैरप’ ड्रोनों का इस्तेमाल किया. इन ड्रोनों ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली को चकमा देते हुए अंदर तक घुसपैठ की और लक्ष्यों को सटीकता से निशाना बनाया. हमले ऐसे समय पर किए गए जब पाकिस्तान ने भारत के रडार सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिश की थी. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की HQ-9 मिसाइल डिफेंस यूनिट्स को भी सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया.
पाकिस्तान ने भी भारत की इस कार्रवाई को स्वीकार किया है. पाकिस्तानी बयान में कहा गया है कि भारत ने उनके देश के भीतर लाहौर, बहावलपुर, अटक, मियांवाली, चोर और मियानो जैसे क्षेत्रों में ड्रोन हमले किए हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें: भारत ने घूस कर मारा, हम कुछ नहीं कर सके, पाकिस्तानी नागरिक ने खोली पोल, देखें वीडियो
वहीं भारत के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों के प्रमाण कई स्थानों से बरामद मलबे के रूप में मिल चुके हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया था. पंजाब के कुछ इलाकों से पाकिस्तानी मिसाइलों के अवशेष भी मिले हैं.
इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी गोलाबारी तेज कर दी है. कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंधर और राजौरी जैसे क्षेत्रों में बिना किसी उकसावे के की गई इस गोलीबारी में अब तक 16 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जवाब में भारतीय सेना ने भी मोर्टार और तोपखाने से कार्यवाही की है ताकि सीमा पार से हो रही फायरिंग को रोका जा सके.
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई केवल आत्मरक्षा में की गई है और भारत तनाव को बढ़ाने का पक्षधर नहीं है, लेकिन यदि पाकिस्तान उकसावे की नीति जारी रखता है, तो भारतीय सेना हर स्तर पर जवाब देने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor Attack: मारा गया कांधार हाईजैक का मास्टरमाइंड, ऑपरेशन सिंदूर की सबसे बड़ी कामयाबी
इसे भी पढ़ें: Viral Video of Asaduddin Owaisi: ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद’ औवैसी के नारे का वीडियो वायरल