Watch Video : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत का एक वीडियो सामने आया है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के विशेष सामरिक ऑपरेशन दस्ते (एसटीओएस) ने बोलन के मच कुंड क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के लोगों को उड़ा दिया है. एक रिमोट कंट्रोल आईईडी हमले में पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाया गया, जब वे सैन्य अभियान की तैयारी कर रहे थे. बीएलए द्वारा 12 पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार गिराया गया. यह हमला बलूचिस्तान में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और वहां के अलगाववादी संगठनों की सक्रियता को दर्शाता है. देखें वीडियो.
#BREAKING: Baloch Liberation Army’s Special Tactical Operations Squad (STOS) targeted a Pakistan Army vehicle in a remote controlled IED attack in Mach Kund Area of Bolan, while they were preparing military operation. 12 Pakistan Army soldiers neutralised by BLA. pic.twitter.com/2nd3Z9mo9D
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 7, 2025
फ्रीडम फाइटर्स ने सेना के काफिले को रिमोट कंट्रोल से उड़ाया
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमले में 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. BLA ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी. BLA ने कहा था कि उनके फ्रीडम फाइटर्स ने सेना के काफिले को रिमोट कंट्रोल IED से निशाना बनाया. संगठन ने इसे अपनी आजादी की लड़ाई का हिस्सा बताया. यह हमला क्वेटा से करीब 30 किमी दूर मार्गट चौकी के पास हुआ था. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, BLA ने चेतावनी दी है कि दुश्मन के खिलाफ उनका ऑपरेशन तेजी से जारी रहेगा और यह अभियान रुकने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें : India Pakistan War: भारत के एयर स्ट्राइक में 31 आतंकवादी ढेर, पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद
The post Watch Video : BLA ने 12 पाकिस्तानी सेना के जवानों को IED लगाकर उड़ाया, वीडियो आया सामने appeared first on Prabhat Khabar.