EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भड़का ये देश, पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर आया 



Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना ने 7 मई की तड़के एक बड़े सैन्य अभियान ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर निशाना साधा. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

इस अभियान में भारतीय सशस्त्र बलों ने बहावलपुर, मुरीदके, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में स्थित कुल नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक बमबारी की. रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल आतंकवादियों के खिलाफ थी और किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ नीति का एक अहम उदाहरण बताया जा रहा है.

भारत की इस जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे ‘‘युद्ध का कार्य’’ बताते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में आठ नागरिकों की मौत हो गई. पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता ने दावा किया कि भारतीय हमलों में उनके यहां आठ लोगों की मौत और 35 घायल हुए हैं. साथ ही, पाकिस्तान ने अपने पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया और देश का हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

इस घटनाक्रम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आई है. इजराइल (Israel) ने भारत के आत्मरक्षा (Indian Air Strikes) के अधिकार का समर्थन किया, जबकि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी निगरानी बनाए हुए हैं और जल्द तनाव कम होने की उम्मीद करते हैं.

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प मिसाइल क्या है? जिसकी मार से थर्राया पाकिस्तान

इस बीच तुर्की ने भारत की इस सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है. तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक दार से बात कर भारत की कार्रवाई को “अनुचित आक्रामकता” बताया और पाकिस्तान के प्रति तुर्की की एकजुटता जताई. तुर्की के विदेश मंत्रालय के अनुसार, फिदान ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया और निर्दोष नागरिकों को नुकसान पहुंचाया, जो क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है. दोनों नेताओं ने इस स्थिति पर मिलकर काम करने और समन्वय बनाए रखने की बात कही.

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस जैसे प्रमुख देशों को इस ऑपरेशन के बारे में पहले से अवगत कराया था. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत कर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें: भारत के हवाई हमले का देखें वीडियो