Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक हमले के बाद गिड़गिड़ाने लगा है. पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के एयर स्ट्राइक हमले की कड़ी आलोचना की है. इस्लामाबाद से जारी एक पत्र में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र में रहकर बिना कारण और जबरदस्त युद्ध की कार्रवाई की है. भारत ने स्टैंड ऑफ हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है. सरहद पार बहावलपुर और मुरीदके के साथ कोटली, मुजफ्फराबाद और आजाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाया गया है.
भारत ने UN चार्टर का किया उल्लंघन
डिप्टी पीएम ने इशाक डार ने कहा कि भारत की इस आक्रामक कार्रवाई से महिलाओं, बच्चों समेत कई नागरिक की जान चली गई. एयर स्ट्राइक से वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर रूप से खतरा पैदा कर दिया गया है. यूएन का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने इस कार्रवाई की निंदा की. पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतरराज्यीय संबंधों के स्थापित मानदंडों का घोर उल्लंघन है.
आतंकवाद के नाम पर खुद पीड़ित दिखाया
पहलगाम हमले के बाद भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के नाम पर खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश की है, जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. भारत की यह गैर-जिम्मेदाराना रणनीति दो परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव को खतरनाक स्तर तक ले जा सकती है. डिप्टी पीएम ने कहा कि पाकिस्तान UN चार्टर के अनुच्छेद-51 और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत प्राप्त अधिकारों के अनुसार, समय और स्थान के चयन की अपनी स्वतंत्रता के साथ, उचित और वैधानिक प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
In an unprovoked and blatant act of war, the Indian Air Force, while remaining within Indian airspace, has violated Pakistan’s sovereignty using standoff weapons, targeting civilian population across international border in Muridke and Bahawalpur, and across Line of Control in… pic.twitter.com/8IUJj1G81v
— ANI (@ANI) May 6, 2025
पूरा पाकिस्तान एकजुट
पाकिस्तान की सरकार उसकी सशस्त्र सेनाएं और जनता भारत की किसी भी आक्रामकता का सामूहिक रूप से सामना करने के लिए एकजुट हैं. वे देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता और अटूट संकल्प के साथ खड़े हैं.