महिला को छुट्टी के दिन नौकरी से निकालना कंपनी को पड़ा महंगा, कोर्ट ने दिलवाया 28 लाख रुपये का भारी भरकम मुआवजा
Woman Gets Compensation: एक महिला को उसकी छुट्टी के दिन कंपनी से निकालना कंपनी को भारी पड़ गया. महिला ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कर दिया. कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद कंपनी को भारी भरकम मुआवजा देना पड़ा. कंपनी को कोर्ट के आदेश के बाद बतौर जुर्माना 28 लाख रुपये देना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला को ऑनलाइन मीटिंग में नौकरी से निकाले जाने की सूचना दी गई, जिससे वो सदमे में आ गई. बताया जा रहा है कि महिला पहले से ही तनाव में थी. नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई थी.
घटना ब्रिटेन की है. कंपनी में काम करने वाली महिला का नाम जोआन नील है जो डर्मोलॉजिका यूके कंपनी में काम करती थी. दक्षिण लंदन के क्रॉयडन में रोजगार न्यायाधिकरण ने जोआन को 25,000 पाउंड (28 लाख रुपये) का मुआवजा दिलाया है. बताया जा रहा है कि जोआन नील को उनकी बर्खास्तगी वाली खबर ऑनलाइन दी गई. उस दिन महिला का वीक ऑफ था. ऑनलाइन मीटिंग में महिला को निकालने का फैसला सुनाया गया, उन्हें बोलते तक का मौका नहीं दिया गया.
मानसिक परेशानी से जूझ रही थी जोआन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जोआन पहले से मानसिक तनाव से जूझ रही थी. उन्होंने कंपनी से सप्ताह में दो दिन वर्क फ्रॉम होम की भी गुजारिश की थी, जिसे कंपनी ने खारिज कर दिया था. नियम के अनुसार कंपनी से सीक लीव दो बार ही मिलता था, इस कारण वो सीव लीव ले नहीं पा रही थीं. ऐसे में कंपनी की ओर से नौकरी से निकाल देने के कारण उन्हें गहरा सदमा लगा.
28 लाख रुपये का मिला मुआवजा
महिला ने अपने खिलाफ हुए अन्याय को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने अदालत की शरण ली. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि कंपनी ने उन्हें सही तरीके से नहीं निकाला. कंपनी ने नियमों की अनदेखी की और अधिकारों का भी उल्लंघन किया है. ऐसे में कंपनी को मुआवजा चुकाना पड़ेगा. कोर्ट ने कंपनी पर 25000 पाउंड का जुर्माना लगाया.