EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

समुद्र में प्रवासी नौका पलटी, दो भारतीयों समेत 3 लोगों की मौत, 7 लापता



US Migrant Boat Accident: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सैन डिएगो शहर के पास समुद्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें प्रवासियों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने से तीन लोगों की जान चली गई और सात लोग, जिनमें दो भारतीय बच्चे भी शामिल हैं, अब तक लापता हैं. यह हादसा सोमवार की सुबह सैन डिएगो से करीब 24 किलोमीटर उत्तर में स्थित ‘टॉरे पाइंस स्टेट बीच’ के पास हुआ. नौका में कम से कम 16 लोग सवार थे.

अमेरिकी तटरक्षक बल को सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे इस हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. घटनास्थल से तीन शव बरामद किए गए हैं, जबकि चार घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तटरक्षक बल के बयान के अनुसार, जीवित बचे लोगों से पूछताछ के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि अब भी सात लोग लापता हैं. इनकी खोज के लिए एमएच-60 जयहॉक हेलीकॉप्टर, सी-27 स्पार्टन विमान और अन्य संसाधनों की सहायता ली गई.

भारत के सैन फ्रांसिस्को स्थित महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है. दूतावास ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि हादसे का शिकार एक भारतीय परिवार भी हुआ है. पति-पत्नी को स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल, ला जोला में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके दो बच्चे अभी भी लापता हैं. दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है और प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद दी जा रही है. उन्होंने लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.”

इसे भी पढ़ें: कसम कुरान की भारत हमला करे तो देंगे साथ, पाकिस्तान में बगावत! वीडियो देखें

इस घटना को लेकर तटरक्षक अधिकारियों ने संदेह जताया है कि यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला हो सकता है. सीबीएस न्यूज से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा कि यह नाव अवैध प्रवासियों को अमेरिका में घुसाने का प्रयास कर रही हो सकती है. वहीं, ‘एनसिनिटास’ के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी जॉर्ज सांचेज़ ने बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों में से कुछ को हल्की तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं.

तटरक्षक बल ने सोमवार रात को तलाश अभियान को रोक दिया था, लेकिन लापता लोगों की तलाश को फिर से शुरू करने की योजना पर विचार किया जा रहा है. यह घटना न केवल अमेरिका में प्रवास की जटिलता और खतरों को उजागर करती है, बल्कि मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर भी ध्यान आकर्षित करती है.

इसे भी पढ़ें: 7 मई को मॉक ड्रिल अलर्ट! जानिए क्या आपके जिले में बजेगा युद्ध चेतावनी सायरन