Pakistan: पहलगाम में हुए हमले के बाद से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ तो पाकिस्तान भारत द्वारा लिए जा रहे सख्त एक्शन को लेकर लगातार गीदड़भभकी दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान UNESC की बैठक बुलाने की अपील कर रहा है. UNESC ने पाकिस्तान की अपील मानते हुए 5 मई को मीटिंग रखी है.
बंद कमरे में बैठक करने की अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से इस बैठक को बंद कमरे में करने की अपील की गई है. हालांकि UNESC की तरफ से इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस मीटिंग में पहलगाम हमले के मुद्दे पर बात की जाएगी.
पाकिस्तान के प्रतिनिधि का बयान
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार ने इस मुद्दे को लेकर पत्रकारों से बात की. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह मीटिंग पहलगाम हमले के केंद्र में रखकर की जा रही है. इस मीटिंग का मकसद है कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति पर चर्चा हो सके, पहलगाम हमले के बाद स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई है जिसे काबू में करना बेहद जरूरी है.
भारत ने उठाए सख्त कदम
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तान ने स्तर से स्तर तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया था. इस परीक्षण के कुछ घंटों बाद भारत सरकार द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए चेनाब नदी पर बने बगलिहार डेम के माध्यम से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को बंद कर दिया गया. भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि अब वह पाकिस्तान द्वारा उठाए हर एक कदम का करारा जवाब देगा.
झेलम नदी का पानी बंद किया जा सकता है
कुछ समय पहले भारत ने बगलिहार डैम में डेसिल्टिंग, मतलब साफ करने का काम शुरू किया था. जिसके बाद अब डैम के गेट्स को बंद करके पानी का बहाव लगभग 90% तक कम कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यही कार्रवाई अब किशनगंगा डैम पर भी शुरू होने वाली है, जिससे झेलम नदी का भी पानी रोक दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: India Action: पानी की बूंद-बंदू के लिए तरसेगा पाकिस्तान, मिसाइल टेस्ट के बाद भारत ने रोका चेनाब नदी का पानी